• img-fluid

    पति की ‘मर्दानगी’ पर पत्नी द्वारा लगाए गए आरोप मानसिक क्रूरता – दिल्ली उच्च न्यायालय

  • December 26, 2023


    नई दिल्ली । दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने कहा कि पति की ‘मर्दानगी’ पर (On Husband’s ‘Masculinity’) पत्नी द्वारा लगाए गए आरोप (Wife’s Allegations) मानसिक क्रूरता है (Is Mental Cruelty) । उच्च न्यायालय ने कहा कि पति की ‘मर्दानगी’ के बारे में उसकी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोप मानसिक रूप से दर्दनाक हो सकते हैं और मानसिक क्रूरता में योगदान दे सकते हैं।


    न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और नीना बंसल कृष्णा की खंडपीठ ने कहा कि दहेज की मांग, विवाहेतर संबंधों के आरोपों के साथ पति को नपुंसकता परीक्षण कराने के लिए मजबूर करना और उसे महिलावादी करार देना मानसिक पीड़ा और आघात पैदा करने के लिए पर्याप्त है। अदालत ने निष्कर्ष निकाला कि सार्वजनिक रूप से जीवनसाथी की छवि खराब करने वाले लापरवाह, अपमानजनक और निराधार आरोप लगाना अत्यधिक क्रूरता का कार्य है।

    यह फैसला एक महिला द्वारा दायर अपील के जवाब में आया, जिसमें क्रूरता के आधार पर अपने पति को तलाक देने के पारिवारिक अदालत के फैसले को चुनौती दी गई थी। 2000 में शादी करने वाले इस जोड़े का एक बेटा है, लेकिन शुरुआत से ही विवाद पैदा हो गए। पति ने आरोप लगाया कि पत्नी ने दहेज की मांग, विवाहेतर संबंध और नपुंसकता सहित झूठे आरोप लगाए। पत्नी ने इन दावों को चुनौती दी। अदालत ने सबूतों पर विचार करते हुए पाया कि पति क्रूरता के कृत्यों का शिकार था, इससे वह हिंदू विवाह अधिनियम के तहत तलाक का हकदार हो गया। फैसले में मानसिक स्वास्थ्य पर ऐसे आरोपों के प्रभाव पर जोर दिया गया और विवाह के भीतर सार्वजनिक उत्पीड़न और अपमान की निंदा की गई।

    Share:

    मां वैष्णो देवी दर्शन का टूटा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, एक दिन में पहुंचे इतने श्रद्धालु

    Tue Dec 26 , 2023
    नई दिल्‍ली: मां वैष्णो देवी की यात्रा का 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. भारी संख्‍या में श्रद्धालु मां वैष्‍णों देवी के दर्शन करने के लिए बीते रविवार को पहुंचे. माता के दरबार में रविवार को करीब 93 लाख 20 हजार श्रद्धालु हाजिरी लगाने पहुंचे. इतिहास में यह तीसरा सबसे ऊंचा रिकॉर्ड दर्ज है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved