नई दिल्ली (New Dehli) । अतीक अहमद की हत्या (the killing) के बाद कई अरब की संपत्ति (Property) पर काबिज होने की जद्दोजहद भी शुरू हो गई है । इस खेल में अशरफ (ashraf) की पत्नी जैनब (Zainab) फात्मा सबसे आगे है। अतीक की पत्नी शाइस्ता (Shaista) परवीन से उसकी रार जगजाहिर हो चुकी है
माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या हो गई। अतीक के बेटे उमर और अली दोनों जेल में हैं। दो नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में हैं। ऐसे में गैंग के साथ नामी-बेनामी कई अरब की संपत्ति पर काबिज होने की जद्दोजहद भी शुरू हो गई है। इस खेल में अशरफ की पत्नी जैनब फात्मा सबसे आगे है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन से उसकी रार जगजाहिर हो चुकी है। जैनब का भाई सद्दाम दुबई में लंबे वक्त तक रहा है। ऐसे में अब अरबों की संपत्ति कब्जाने में जैनब, सद्दाम और विजय मिश्र की सक्रियता सामने आने लगी है।
[relposr5]
यही वजह है कि पुलिस की सख्ती के बाद भी विजय मिश्र इस परिवार को लगातार संरक्षण देते रहे। शाइस्ता के मुकाबले जैनब का दबदबा भी ज्यादा है। अब वह दिल्ली, लखनऊ तक भागदौड़ में भी जुटी है।
सद्दाम की तलाश में लगी यूपी पुलिस को उसके दिल्ली में रहने के इनपुट मिले थे। अशरफ की पत्नी जैनब की लोकेशन भी दिल्ली में ट्रेस हुई थी। अब दोनों के लखनऊ पहुंचने की बात सामने आई है। एक लाख का इनामी सद्दाम यूपी पुलिस की वांटेड लिस्ट में शुमार है। उस पर बरेली में भी कई मामले दर्ज हैं।
सद्दाम बरेली में रहकर अशरफ का काम संभालता था। उमेश पाल हत्याकांड की साजिश के दौरान सद्दाम शूटरों को लेकर बरेली जेल गया था। बरेली जेल में सभी शूटरों ने अशरफ से मुलाकात की थी। बरेली जेल में पहुंचे शूटरों की फुटेज भी सामने आ चुकी है। उमेश पाल की हत्या के बाद सद्दाम दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर दुबई निकल भागा था। करेली में रहने वाले सद्दाम के एक दोस्त के जरिए पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही थी। दुबई का उसका वीडियो और फोटो भी पुलिस को मुहैया कराया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved