img-fluid

लाइव वीडियो बनाते वक्त पत्नी को जिंदा जलाया, लोगों में दिखा आक्रोश, कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

August 04, 2022


बीजिंग। पड़ोसी देश चीन से हत्या का सनसनीखेज मामला आया है। जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को उस वक्त आग के हवाले कर दिया जब वीडियो बना रही थी। महिला की मौत हो चुकी है, वही कोर्ट ने शख्स को ऐसी सजा दी है कि जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टैंग लू नाम के शख्स ने अपनी तीस वर्षीय पत्नी को तब जिंदा जला दिया जब वह वीडियो बना रही थी। सोशल मीडिया अकाउंट पर महिला लामू नाम से चर्चित थी। वह डॉयिन (टिकटॉक की तरह ही शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म) पर वीडियो बना रही थी। आग लगने से वो बुरी तरह झुलस गई और एक सप्ताह बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

वीडियो लाइवस्ट्रीम होने से वहां के लोगों में आक्रोश फैला तो वो आरोपी टैंग लू को सख्त सजा देने की मांग करने लगे। इसके बाद कोर्ट ने उसे मौत की सजा सुना दी। नगावा तिब्बती और कियांग ऑटोनॉमस प्रीफेक्चर इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने उसकी मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत में शनिवार को तड़के टैंग को मार डाला गया।


मृतक महिला लामू मूल रूप से तिब्बत की थी और वह अक्सर तिब्बती कपड़े पहनकर वीडियो बनाती थी। लामू सिचुआन के ग्रामीण इलाकों के छोटे-छोटे वीडियो बनाती थी। वीडियो को डॉयिन पर लाइवस्ट्रीम में साझा करती थी। लामू की बहन ने शंघाई के एक मीडिया को बताया कि उसकी बहन के साथ टैंग मारपीट किया करता था। जिसकी वजह से उसने तलाक देने का फैसला किया था।

महिला को आग के हवाले करने की खबर जैसे ही फैलने लगी पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उसने अपनी मौत की सजा के खिलाफ अपील की थी लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली। जुलाई 2022 में उसे मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले की पूरे देश में व्यापक रूप निंदा हुई और कई जगह आक्रोश प्रदर्शन हुए थे।

Share:

Ananya Panday संग शादी करेंगे Aditya Roy Kapoor? वेडिंग प्लान्स पर बोले- अगर होगी तो...

Thu Aug 4 , 2022
नई दिल्ली: अनन्या पांडे इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि अनन्या पांडे बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं. करण जौहर भी अपने चैट शो में अनन्या और आदित्य के रिलेशनशिप में होने का हिंट देते दिखे थे. अनन्या ने बताया था कि उन्हें आदित्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved