• img-fluid

    खाने में माहवारी का खून मिलाकर देती थी पत्नी, इंफेक्‍शन होने पर किया केस दर्ज

  • December 01, 2021

    गाजियाबाद। दिल्ली (Delhi) से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad of Uttar Pradesh ) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि एक महिला ने अपने माहवारी (menstruation) के खून को खाने में मिलाकर (Mixing menstrual blood with food) पति को खिला दिया, जिससे उसे गंभीर संक्रमण(severe infection) हो गया. शख्स ने पिछले साल 12 जून को पत्नी और उसके माता-पिता के खिलाफ कवि नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
    पुलिस(Police) में शिकायत आने के बाद पुलिस(Police) अफसरों ने जिला चिकित्सा अधिकारी को चिट्ठी लिखकर इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी. अब इन आरोपों की जांच के लिए अब चार सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन (Now a four-member medical team has been formed for investigation) किया गया है. इस बोर्ड की रिपोर्ट के बाद गाजियाबाद पुलिस आगे की कार्यवाई तय करेगी.



    शख्स ने एफआईआर में अपने दावों को पुष्ट करने के लिए मेडिकल रिपोर्ट भी सौंपी है. पीड़ित की शिकायत पर कवि नगर पुलिस स्टेशन में पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 328 और 120बी यानी आपराधिक साजिश के तहत केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि जब वह खाना खाने के बाद बीमार पड़ा तो उसने मेडिकल टेस्ट करवाया. टेस्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि संक्रमण की वजह से उसके शरीर में सूजन है.
    दरसअल, शिकायतकर्ता शख्स की शादी साल 2015 में हुई थी. दंपती एक बेटा भी है. दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, पत्नी बार-बार सास-ससुर से अलग रहने की जिद करती थी, लेकिन उसक पति अपने माता-पिता को छोड़कर जाने तैयार नहीं हुआ. इससे उनके बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हो जाता था.
    पीड़ित का आरोप है कि महिला के माता-पिता और उसके भाई ने ही उसे भोजन में ‘जहर’ देने और उसके खिलाफ ‘विभिन्न प्रकार के जादू टोना’ का इस्तेमाल करने के लिए उकसाया था. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

    Share:

    पहली बार अंतरिक्ष के कचरे की वजह से टला स्पेसवॉक, रूस पर भड़का अमेरिका

    Wed Dec 1 , 2021
    केप केनवरल। रूस (Russia) ने एक एंटी-सैटेलाइट मिसाइल दागकर(by firing an anti-satellite missile) अपने एक पुराने सैटेलाइट को धरती की निचली कक्षा में उड़ा (Old satellite blew up) दिया. इससे करीब 1500 से ज्यादा टुकड़े तेजी से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station – ISS) की तरफ बढ़े थे. इस घटना के बाद करीब 15 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved