इंदौर। शादी के कुछ सालों बाद पति की बचकाना हरकतों ने पत्नी को परेशान कर दिया था। वह पत्नी को परेशान करने के लिए अलग-अलग नंबरों से मोबाइल पर गंदे मैसेज भेजता और फिर पूछता कि ये मैसेज किसने भेजे। इस पर दोनों में विवाद होता। नौबत मारपीट तक आ गई।
वन स्टॉप सेंटर पहुंची महिला मरीमाता बगीचा निवासी मनीषा (परिवर्तित नाम) पति संतोष ने बताया कि उससे शादी के बाद से पति ठीक से बात नहीं करता था। परिवार में भी कुछ भी बोलकर अपमानित करता था। हद तो तब हो गई, जब उसने पत्नी को परेशान करने के लिए अलग-अलग नंबरों से गंदे मैसेज भेजना शुरू कर दिए। पत्नी के नंबर पर ये मैसेज देखकर कहता ये किसने भेजे हैं और मारपीट करता। आए दिन होने वाले झगड़ों से परेशान महिला ने वन स्टॉप सेंटर पर शिकायत दर्ज कराई। पत्नी ने बताया कि पति किसी अन्य महिला से भी बात करता है और चैट करता है। मनीषा की शिकायत पर संतोष को वन स्टॉप सेंटर बुलाया गया। उसने भी बताया कि वह संयुक्त परिवार में रहता है। सभी के साथ रहना चाहता है, लेकिन पत्नी मनीषा परिवार से अलग रहना चाहती है, इसलिए मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है, जबकि मनीषा की बड़ी बहन मेरी भाभी है। जब-तब मनीषा अपने माता-पिता के घर चली जाती और हमें मर जाने की धमकी देती है। अजीब पागलपन की हरकतें करती है। कुछ समझ नहीं आता वह क्या चाहती है। संतोष के साथ मां भी आई थी। उनसे भी चर्चा की गई और पत्नी-पति के विवाद को परामर्शदात्री संथ्या व्यास द्वारा समझा गया। वन स्टॉप सेंटर प्रशासक वंचना सिंह परिहार ने बताया कि हाल ही में दोनों को फिर बुलाया गया और एक साथ बैठाकर समझाइश दी गई। काउंसलिंग के दौरान देखा गया कि दोनों का अहं आड़े आ रहा है। दोनों में मैच्योरिटी नहीं होने से ऐसी बचकाना हरकतें कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे का सम्मान नहीं कर रहे हैं, जिससे विवाद हो रहे हैं। दोनों को परामर्श के साथ सख्त हिदायत भी दी गई। बाद में दोनों ने निर्णय लिया कि वे साथ रहेंगे। मनीषा और संतोष ने एक-दूसरे की शर्तों को मान लिखित समझौता कर आगे अच्छे से दाम्पत्य जीवन व्यतीत करने का फैसला लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved