• img-fluid

    मध्यप्रदेश में आया wife swapping का मामला सामने ,मना करने पर हुई मारपीट

    February 03, 2021

     

    ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर से एक हैरतअंगेज़ कर देने वाला मामला सामने आया है जिसके अनुसार एक रेलवे कर्मचारी अपनी पत्नी पर स्वैपिंग (Swapping ) के लिए दबाव बना रहा था। वहीं, पत्नी ने जब इनकार की तो वह पिटाई करने लगा। ये बात एक पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाली है। पति ने पत्नी के सामने जब ये शर्मनाक शर्त रखी थी तब पत्नी ने उसको मानने से इंकार कर दिया उसके बाद उसके पति ने मारपीट चालू कर दी और फिर पत्नी को छोड़ कर चला गया। परेशान महिला ने पुलिस में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर (ग्वालियर) के गिरवाई थाने में 31 साल की एक महिला ने आवेदन दिया है कि उसका पति उसपर वाइफ स्वैपिंग (Wife Swapping ) करने के लिए दबाव बनाता है। साथ ही मेरे 15 लाख रुपये लेकर मुंबई भागकर चला गया है । वो रेलवे में कर्मचारी है। जिस महिला ने ये आवेदन लगाया है वो पेशे से नर्स है उसने आवेदन में बताया कि 2019 में उसका पहले पति से तलाक हो गया था। तलाक के बाद स्थाई भरण पोषण के लिये उसे पहले पति से 25 लाख रुपये और 5 लाख के जेवर मिले थे।



    महिला की ये दूसरी शादी है
    दतिया में रहने वाला विनोद रेलवे में नौकरी करता है और अभी वो मुंबई में पदस्थ है। जनवरी 2020 में विनोद ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। दोनों मिले, विनोद ने कहा कि वो उसके बारे में सब जानता है फिर भी शादी करना चाहता है। दोनों के परिवार तैयार हो गए फिर इन लोगों ने 26 जनवरी 2020 को शादी कर ली

    शारीरिक सम्बन्ध बनाये शादी से पहले
    शिकायत ये महिला ने यह कहा कि शादी तय होने के बाद विनोद ने जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए। इतना ही नहीं उसने अप्राकृतिक कृत्य भी किया। शादी के बाद हम 20 दिन साथ रहे। तभी उसने मुझे बातों में लेकर गिरवाई क्षेत्र में मकान लेने के नाम पर 15 लाख रुपये ले लिए। बाद में पता चला कि मकान तो Loan पर लिया है।

    किसी ग्रुप में ज्वाइन करने को कहा
    पीड़िता महिला के अनुसार ने शादी के बाद जब लॉकडाउन लग गया तब भी विनोद नहीं आया। कुछ दिन पहले विनोद आया और बोला कि मुंबई में एक ग्रुप है, जिसे उसने ज्वाइन कर रखा है। वहां लाइफ पार्टनर बदल कर सब मस्ती करते हैं, इसलिए तुम भी मेरे साथ चलो और मजे करेंगे।इसमें वो वाइफ स्वैपिंग वाले ग्रुप की बात कर रहा था

    महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला किया दर्ज
    DSP विजय भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने महिला के शिकायती आवेदन के आधार पर उसके पति विनोद बघेल के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है।


    Share:

    वैज्ञानिक आखिर क्यों जोड़ना चाहते है Sputnik और Oxford Vaccine को जानिए कारण ?

    Wed Feb 3 , 2021
    कोरोना वायरस महामारी ने शुरुवात से ही पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है परन्तु अब इसकी वैक्सीन आ जाने से पुरे विश्व में कई देश अपने-अपने स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू कर चुके है । भारत, अमेरिका, रूस, ब्रिटेन आदि देशों में कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है, ताकि लोगों को इस संक्रमण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved