img-fluid

इरफान की यात्रा पर किताब लिखने जा रही हैं पत्नी सुतापा, इन अहम बातों पर होगा फोकस

June 11, 2023

डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान भले ही अब हमारे बीच न हों लेकिन आज भी फैंस उनको याद करते हैं। इरफान ने अपने करियर में इतनी बेहतरीन फिल्में दी हैं जिसका जवाब नहीं। वह आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। अब इरफान खान की पत्नी सुतापा ने दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए कहा कि वह उनके फनी साइड को हाइलाइट करते हुए एक किताब लिखना चाहती हैं।

इरफान खान ने अपने तीन दशक से अधिक के करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। इरफान को मकबूल, द नेमसेक, पान सिंह तोमर, हैदर, पीकू और द लंचबॉक्स में उनके प्रदर्शन के लिए जाना जाता था। अप्रैल 2020 में 54 साल की उम्र में कैंसर से वह जंग हार गए थे। इरफान के बारे में सुतापा का कहना है कि वह जब भी उनपर किताब लिखेंगी तो वह ये नहीं चाहेंगी कि यह एक भावुक यात्रा हो।


सुतापा ने कहा मैं चाहती हूं कि यह एक मजेदार जर्नी हो, जिसे मैंने उनके साथ शेयर किया है। लोग उनको बेहद डराने वाले और बेहद गंभीर किस्म के इंसान के तौर पर जानते थे, लेकिन वह असल जिंदगी में ऐसे नहीं थे। सुतापा ने बताया कि अभी तो किताब तैयार नहीं है, लेकिन कभी न कभी जरूर आएगी।

साल 2020 में 29 अप्रैल को इरफान खान के रूप में हिंदी सिनेमा जगत ने एक नायाब हीरा खो दिया था। सुतापा सिकंदर आए दिन उनको याद करती रहती हैं, लेकिन दूसरी और कई फिल्मी सितारे और फैन्स भी इरफान की याद में अक्सर गमगीन होते नजर आते हैं। बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए इरफान खान का नाम टॉप कलाकारों में आता है, ऐसे में अभिनय की दुनिया के इस बादशाह को भला कौन भूल सकता है।

Share:

अधीनम प्रमुख ने सेंगोल पर हालिया रिपोर्ट को बताया गलत, कहा- तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया

Sun Jun 11 , 2023
त्रिची। शैव मठ थिरुवावादुथुरई अधीनम के प्रमुख ने सेंगोल को लेकर हाल में मीडिया में आई खबर को गलत बताया है। अधीनम के प्रमुख गुरु महासन्निधानम् ने मीडिया में आई खबर शरारतपूर्ण और तथ्यों तोड़ मरोड़ कर पेश करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर सेंगोल को पंडित जवाहर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved