• img-fluid

    पत्नी को मौत के घाट उतारकर दोस्त के साथ पहुंचा थाने, कर लो गिरफ्तार

  • December 30, 2020


    दहेज प्रताडऩा का लगाया था पत्नी ने केस, मायके में रह रही थी, हत्या के बाद दोनों थाने में हुए पेश
    इंदौर। देर रात को आजाद नगर थाना क्षेत्र में पति ने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की मोटरसाइकिल के क्लच वायर से गला घोंटकर हत्या कर दी।
    बताया जा रहा है कि पत्नी से उसका दो साल से विवाद चल रहा था। कल इसी विवाद को सुलझाने के लिए उसने उसे मिलने बुलाया था और फिर आवेश में आकर उसे मार दिया। मारने के बाद वह दोस्त के साथ खुद ही थाने पहुंचा और पुलिसवालों से बोला मैंने पत्नी को मार दिया, मुझे गिरफ्तार कर लो।
    आजाद नगर पुलिस ने बताया कि बाबूलाल नगर में वारदात हुई है। यहां से निकिता पति नरेश को एमवाय अस्पातल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। निकिता का गला घोंटकर मारा था। बाद में निकिता का पति नरेश राठौर दोस्त विक्रम निवासी करही खरगोन के साथ आजाद नगर थाने पहुंचा और खुद को सरेंडर करते हुए बताया कि उसी ने साथी के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की है। दरअअसल नरेश पर निकिता ने दो साल पहले दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद से ही वह द्वारकापुरी फूटी कोटी में मायके में आकर रहने लगी। बाद में दोनों के बीच समझौता भी हो गया था। दोनों पहले भी एक दो बार मिल चुके थे। कल नरेश ने उसे मिलने के लिए बाबूलाल नगर स्थित घर पर फोन लगाकर बुलाया था। यहां नरेश और विक्रम शराब पीने लगे। इसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर नरेश ने मोटर साइकिल के क्लच वायर से गला घोंटकर उसे मार दिया। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि कहीं मृतिका के साथ दोनों ने गलत तो नहीं किया।
    पहले बना होगा प्लान
    थाने मेें सरेंडर हुआ नरेश बता रहा है कि दोनों के बीच समझौता चल रहा था। वह उससे मिलने भी आती रहती थी। लेकिन कल जिस हिसाब से उसने फोन लगाकर निकिता को मिलने बुलाया। यहा बात करने से पहले दोस्त के साथ शराब पार्टी चालू कर दी, इससे इस हत्याकांड में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसी क्या बात हुई होगी कि उसने पत्नी को मार दिया। इन सभी सवालों के जवाब पुलिस खोज रही है। यह बात पुलिस द्वारा बताई जा रही है कि नरेश और विक्रम दोनों ही ज्यादा नशा किए हुए थे।

    Share:

    पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार 23 वें दिन स्थिर

    Wed Dec 30 , 2020
    नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी के बावजूद देश में तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 23 वें दिन बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज 83.71 रुपये और डीजल का 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। सात दिसम्बर तक लगातार छह दिनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved