img-fluid

पत्नी ने सो रहे पति के प्राइवेट पार्ट पर डाल दिया खौलता तेल

June 16, 2023

ग्वालियर (Gwalior) । ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र (Kampu police station area) के माधवी नगर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति के गुप्तांग पर खौलता हुआ तेल (boiling oil on genitals) इसलिए डाल दिया, क्योंकि पति ने उसे पड़ोसी से फोन पर बात करने से मना किया था। इसके बाद पत्नी फरार हो गई। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि तेल से जले पीडित ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और आग से झुलसे घायल पति को उपचार के लिए भर्ती कराया। वही पुलिस ने पति की शिकायत पर फरार आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, मामला यह है कि कंपू थाना क्षेत्र के माधवी नगर निवासी 32 वर्षीय सुनील धाकड़ प्राइवेट जॉब करता है। उसकी पत्नी भावना भी साथ रहती है। कुछ दिन पहले सुनील से पड़ोस में रहने वाली महिला ने शिकायत की थी कि उसके जाने के बाद उसकी पत्नी भावना उसके पति से बात करती है। इस पर कई बार उसने भावना को समझाया, लेकिन उस पर फर्क नहीं पड़ा। एक दिन जब पति सुनील घर आया तो भावना युवक से मोबाइल पर बात कर रही थी। उसने पत्नी को कई बार बात करने से मना किया, लेकिन उसने मोबाइल पर बात करना बंद नहीं किया। इससे सुनील नाराज हो गया और भावना से मोबाइल छीना लिया।



भावना तब से गुस्से में थी। गुरुवार रात करीब दो बजे जब पति गहरी नींद सो रहा था। तब भावना ने उठकर किचन में तेल को खौलाया और ले जाकर पति के ऊपर उड़ेल दिया। तेल इतना गर्म था कि उसका प्राइवेट पार्ट जल गया। वारदात को अंजाम देने के बाद भावना मौके से भाग निकली। दर्द से तड़पते सुनील ने मदद के लिए चीख पुकार मचाई तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल सुनील को उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने पति के बयान के आधार पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित पति का कहना है कि वह पत्नी से बेहद परेशान है लगातार उसने कई बार अपने पड़ोसी युवक से बातचीत करते हुए देखा है। जब रोकने की कोशिश की है तो वह कई बार धमकी दे चुकी थी। कंपू थाना प्रभारी दीपक यादव का कहना है कि इस मामले में पीड़ित पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है।

Share:

हनुमान जी के लिए छोड़ी रिजर्व सीट, आदिपुरुष देखने थिएटर पहुंचा बंदर

Fri Jun 16 , 2023
मुंबई (Adipurush)। सुपरस्टार प्रभास (superstar prabhas) और कृति सेनॉन (Kriti Sanon) की फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) आज यानी 16 जून को थियेटर्स (theaters) में रिलीज हो गई है। प्रभास (Radiance) भगवान राम के किरदार में छा गए हैं। रिलीज होने के साथ ही ये फिल्स ट्विटर पर छा गई हैं। लोगों को आदिपुरुष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved