सीवान। बिहार के सीवान (Siwan of Bihar) में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। महिला की पहचान मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) में कार्यरत शख्स की पत्नी के तौर पर हुई है। हत्या की ये घटना आंदर थाना क्षेत्र (Andar police station area) के मदिशाला पुर गांव के समीप की है जहा, रिया देवी (Riya Devi) अपने पति सुधीर कुमार यादव (Sudhir Kumar Yadav) के साथ पटना से शिक्षक की परीक्षा देकर अपने घर मदिशाला पुर लौट रही थी तभी अपराधियों ने महिला को मदिशाला पुर गांव के समीप ही गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
महिला मदिशाला पुर गांव (Madishala Pur Village) की रहने वाली है। यह घटना महिला के घर से कुछ ही दूरी पर घटी है। स्थानीय लोगों ने सीवान सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) भेजा जहां उसका पोस्टमार्टम (post mortem) हो रहा है। महिला के पति सुधीर कुमार यादव (Sudhir Kumar Yadav) जो मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात है। सीवान पुलिस (Siwan Police) की पूछताछ में पति ने बताया कि वो अपने घर के बगल में शौच करने लगा था, तभी कोई आया और मेरी बीवी को गोली मारकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सीवान एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय (SDPO Jitendra Pandey) दलबल के साथ आंदर थाना पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिर महिला को गोली क्यों मारी गई और गोली मारने वाला कौन था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved