img-fluid

विवियन डीसेना के धर्म बदलने पर बोलीं पत्नी नूरन, कहा मेरी शादी पर..

January 06, 2025

मुंबई। एक्टर विवियन डीसेना (Vivian DeSena) फिलहाल बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में छाए हुए हैं। हमेशा स्ट्रॉन्ग रहने वाले विवियन का हाल ही में इमोशनल रूप तब दिखा जब उनकी पत्नी नूरन आईं फैमिली वीक में। शो से बाहर आने के बाद अब नूरन कई इंटरव्यूज में एक्टर और अपनी पर्सनल लाइफ पर बात कर रही हैं। नूरन ने अब हाल ही में बताया कि कैसे उनकी और विवियन की शादी को लव जिहाद नाम दे दिया।

नूरन ने कहा, ‘मैंने भी इंटरनेट में ट्रोलिंग का सामना किया है कि मैंने विवियन को इस्लाम में कन्वर्ट किया है और लोग हमारे रिश्ते को लव जिहाद भी बोलते हैं। विवियन को भी सोशल मीडिया पर काफी नरफत मिलती है। इससे उनका काम पर भी असर पड़ता है।’

विवियन के धर्म बदले पर बोलीं
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इसे जज नहीं करूंगी, लेकिन कभी-कभी ये आपके विरोध में काम करता है। हमारे बीच भाषा और कई चीजों को लेकर डिफ्रेंस है। मैंने पहले ही विवियन को बोल दिया था कि मेरी सोसाइटी में, मेरे धर्म में मैं दूसरे धर्म में शादी नहीं कर सकती क्योंकि ये हमारी दुनिया में एक्सेप्ट नहीं करते। लेकिन मैं यह भी मानती हूं कि कोई मेरे लिए नहीं बदलेगा। मैं क्लीयर कर दूं कि विवियन हिंदू नहीं थे, वह क्रिश्चियन थे। क्रिश्चियन और इस्लाम दोनों अब्राहमिक धर्म है तो दोनों का मूल एक है। लेकिन मेरे धर्म में महिलाएं धर्म नहीं बदलती हैं।’



विवियन से दूर हो गई थीं नूरन
नूरन ने बताया कि जब धर्म को लेकर काफी बवाल हो रहा था दोनों के तो उन्होंने पीछे हटने का फैसला कर लिया था। वह बोलीं, ‘मैं विवियन से 6 महीने दूर रही क्योंकि मैं परेशान थी और डर भी गई थी। मैं जानती थी कि उन्हें सोसाइटी में छोड़ा नहीं जाएगा अगर वह एक महिला के लिए धर्म बदल लेंगे। मुझे नहीं छोड़ा जाता। मुझे लगा उन्हें भी अच्छा नहीं लगेगा अगर शादी के बाद मैं उनके एक्सपेक्टेशन के हिसाब से नहीं रही। यही वजह है कि मैं 6 महीने दूर रही और उनकी कॉल और मैसेज के जवाब नहीं दिए।’

शादी नहीं भी करते तो भी धर्म बदलते विवियन
नूरन ने आगे कहा, ‘मुझे फिर हमारे एक दोस्त ने बताया कि वह मेरे धर्म को पढ़ रहे हैं, अपने लिए ना कि मेरे लिए। मैंने इसमें कोई दखलअंदाजी नहीं की। 6 महीने बाद उन्होंने मेरे दोस्तों से कहा कि उन्हें मुझसे बात करवी है। अगर मैं उनके साथ नहीं भी होती तो भी वह खुद के लिए कन्वर्ट होते।’

बता दें कि विवियन और नूरन ने साल 2022 में शादी की थी। नूपन की पहली शादी से 2 बच्चे थे और विवियन और नूरन की भी एक बेटी है।

Share:

कनाडा : प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का ऐलान आज दे सकते हैं इस्तीफा

Mon Jan 6 , 2025
नई दिल्ली. कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री (Prime Minister ) जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) जल्द ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा (resignation) दे सकते हैं. उन्होंने इसे लेकर ऐलान कर दिया है. द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल कॉकस की बुधवार को होने जा रही बैठक से पहले ट्रूडो लिबरल पार्टी के नेता के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved