धार । मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री (Congress MLA and Former Minister of Madhya Pradesh) उमंग सिंघार (Umang Singhar) पर पत्नी (Wife) ने दुष्कर्म (Rape), अप्राकृतिक कृत्य (Unnatural Act) तथा प्रताड़ित करने (Harassment) के आरोप लगाए (Make Allegations) । इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं विधायक सिंघार ने पत्नी पर दस करोड़ की मांग के साथ राजनीतिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है।
पुालिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने जबलपुर में शिकायत दर्ज कराई, अब यह मामला धार पुलिस के पास है, क्योंकि विधायक सिंघार यहीं से आते हैं। महिला की शिकायत में कहा गया है कि सिंघार से उसकी 16 अप्रैल 2022 को भोपाल में शादी हो गई थी, उसके बाद से उनका बर्ताव बदला और लगातार वे मारपीट व प्रताड़ित करने लगे। आप्रकृतिक कृत्य किए और जान से मारने की भी धमकी दी। इसके साथ ही अश्लील वीडियो भी बनाए और उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी दी। धार पुलिस के अनुसार, महिला की शिकायत पर विधायक सिंघार के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
विधायक सिंघार ने इसे साजिश करार दिया है। सिंघार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुझे बदनाम करने के लिए व मेरी प्रतिष्ठा खराब करने के लिए षड्यंत्र कर मुझे बदनाम किया जा रहा है। पत्नी द्वारा मुझसे दस करोड़ रुपए मांगे गए। वह पैसे नहीं देने पर मेरा राजनीतिक करियर खत्म करने और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दे रही है। सिंघार ने आगे कहा, पत्नी मुझे पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से भी प्रताड़ित कर रही थी, इस वजह से मैंने भी पुलिस में दो नवंबर को उसके खिलाफ आवेदन दिया था। इस पूरे मामले के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र कर मुझे फंसाया जा रहा है। मैं आदिवासी समाज से आता हूं। इसलिए मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved