img-fluid

पत्नी ने टेबल पर रखी एसिड की बोतल, डॉक्टर पति पानी समझ पी गया, फिर जो हुआ…

  • March 26, 2025

    सूरत: गुजरात के सूरत में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने गलती से एसिड पी लिया. उन्हें लगा यह पानी है. बस फिर क्या था. वो पानी समझ एसिड को पी गए. चंद सेकंड में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उनकी चीख सुन पत्नी वहां आई. पत्नी ने कहा- मैंने यहां एसिड की बोतल रखी थी, जिसे आप पानी समझकर पी गए. इसके बाद पत्नी ने पति के डॉक्टर मित्र को फोन कर पूरी बात बताई.

    फिर डॉक्टर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस तक भी यह मामला पहुंच गया था. फिल डॉक्टर का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि यह एक दुर्घटनावश हुई घटना थी और इसमें कोई आपराधिक षड्यंत्र नहीं था.


    घटना 16 मार्च की है. हालांकि, इस घटना की जानकारी सोमवार को सामने आई. जानकारी के मुताबिक, सरकारी हॉस्पिटल स्मीमेर अस्पताल के फॉरेंसिक विभाग में कार्यरत डॉक्टर राजेश पटेल ने गलती से एसिड पी लिया था. उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल डॉक्टर की तबीयत में सुधार है.

    जानकारी के मुताबिक, अलथान कैनाल रोड स्थित कोरल हाइट्स निवासी डॉक्टर राजेश पटेल अपने घर में थे. उनकी पत्नी ने सफाई के दौरान गलती से एसिड की बोतल टेबल पर रख दी थी. रात करीब एक बजे पानी की बोतल समझकर डॉक्टर राजेश ने पास रखी एसिड की बोतल उठा ली और एसिड पी लिया. एसिड निगलते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई.

    पत्नी ने तुरंत डॉ. जयेश को फोन किया, जो उनके करीबी मित्र हैं. डॉ. जयंतीलाल ने राजेश पटेल को अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने डॉक्टर राजेश पटेल और उनकी पत्नी का बयान दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने इस घटना को एक दुर्घटना बताया है.

    Share:

    अटॉर्नी जनरल ने 'एक देश एक चुनाव' विधेयक पर दिया अहम बयान, जानिए क्‍या कहा ?

    Wed Mar 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी (Attorney General R Venkataramani) ने एक साथ चुनाव कराने से जुड़े विधेयक (One Country One Election bill) पर संसदीय समिति (Parliamentary Committee) को अहम बयान (statement) दिया। उन्होंने कहा कि यह संविधान के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं करता और कानून की दृष्टि से सही हैं। सूत्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved