इंडियन रेलवे लिखवाए को भी भरना पड़ा जुर्माना, पूरे शहर में यातायात पुलिस की कार्रवाई हर दिन जारी
इंदौर।
यातायात प्रबंधन पुलिस उपायुक्त (Traffic Management Deputy Commissioner of Police) को 56 दुकान (56 Shops) पर युवा बाइकर्स (Youth Bikers) के स्टंट (Stunts) करने और मोडिफाइड साइलेंसर ( Modified Silencers) से लगातार पटाखे (Firecrackers) जैसी आवाज (Voice) निकालने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद कल 56 दुकान पर यातायात (Traffic) की टीम ने कार्रवाई की। मिले निर्देश के बाद टीम ने मोडिफाई साइलेंसर, अमानक नंबर प्लेट और संदिग्ध वाहनों की धरपकड़ की।
56 दुकान पर क्यूआरटी-टीम 3 के प्रभारी सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी, एएसआई फूलचंद विश्वकर्मा ने नो-पार्किंग (No-Parking) में खड़े हुए वाहनों को हटवाया। कार्रवाई के दौरान टीम ने एक बुलेट को रोका, जिस पर रजिस्ट्रेशन (Registration, ) नंबर प्लेट पर आगे पुलिस लिखा था और पीछे नंबर प्लेट पर आर्मी का सिंबल लगवाया था। वाहन चालक से पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी देवास में पुलिस है। अमानक नंबर प्लेट तुरंत मौके पर निकाली गई और जुर्माना किया गया। 56 दुकान पर कल दर्जनों वाहनों पर इस तरह की अमानक नंबर प्लेट लगी होने पर कार्रवाई की गई। इसी तरह कल विजयनगर पर टीम ने कार्रवाई के दौरान एक बुलेट पर कार्रवाई की, जिस पर नंबर की जगह इंडियन रेलवे लिखा था। वाहन मालिक से अमानक नंबर प्लेट और मोडिफाइड साइलेंसर के लिए जुर्माना कर शमन शुल्क वसूला गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved