ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) शहर का थाटीपुर (Thatipur) इलाका यहां रिश्तों (Relationships) का कत्ल करने वाले एक शख्स (Young Person) ने घर में ही पत्नी (Wife) की हत्या करने के बाद ग्वालियर से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर जाकर उसके शव को जला दिया। इतने से ही उसका मन नहीं भरा तो फिर उसकी अस्थियों को राजस्थान में ले जाकर चंबल नदी में फेंक दिया, ताकि किसी के हाथ कोई सबूत ना लगे।
आरोपी शातिर पति ने इतना ही नहीं उसकी लाश को ठिकाने लगाने के बाद खुद ही ग्वालियर के थाटीपुर थाना पहुंच गया और अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी ताकि उसके रिश्तेदारों और पत्नी के मायके वालों को उसके ऊपर किसी भी तरह का कोई शक ना हो।
हालांकि हत्या का यह पाप ज्यादा देर तक छुप ना सका। हत्यारे के रिश्तेदारों को उसके ऊपर कुछ शक हुआ। पुलिस को पता चल गया और हत्या का भेद खुल गया। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पुलिस की पकड़ में है। पुलिस के द्वारा उस हत्यारे से हत्या के राज को उगलवाने के लिए फिर से चंबल नदी के उस स्पॉट पर पहुंची, जहां पर उसके द्वारा उसकी अस्थियों को फेंका गया था। पुलिस की एक टीम लगातार उस जगह की सर्चिंग कर अस्थियों की तलाश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved