• img-fluid

    पत्नी ने कर दी पति की हत्या, कत्ल के बाद ससुर को बताई खौफनाक कहानी

  • December 02, 2024

    दुर्ग: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) से खौफनाक खबर है. यहां एक पत्नी (Wife) ने पति (Husband) की हत्या (Killed) कर दी है. उसने हथौड़ा मारकर पति की जान ले ली. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घर में कोहराम मच गया. महिला ने ससुर (Father-in-Law) को हत्या की पूरी कहानी सुनाई. दूसरी ओर, पुलिस ने मृतक का शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि महिला पति के शराब पीने से परेशान थी. इसलिए उसने यह कदम उठाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


    गौरतलब है कि, कत्ल की यह घटना दुर्ग जिले के नेवई इलाके में घटी. पुलिस ने बताया कि, 1 दिसंबर को महिला नेवई थाने पहुंची. उसने बताया, ‘मैं अपने पति की शराब पीने की आदत से परेशान थी. वह शराब पीकर आए दिन विवाद करता था. इस दौरान वह मेरे साथ मारपीट भी करता था. 30 नवंबर-1 दिसंबर की रात भी हमारे बीच विवाद शुरू हो गया. वह शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान मुझे गुस्सा आ गया. मैंने उसे समझाने-रोकने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं माना. मारपीट के बीच मेरे हाथ घर में रखा हथौड़ा लग गया. मैंने उसे उठाया और पति के सिर में मार दिया. इससे उसकी वहीं मौत हो गई.’

    Share:

    War brightens the fortunes for arms companies, arms worth $632 billion sold in a year

    Mon Dec 2 , 2024
    New Delhi: Whether it is the war between Russia-Ukraine or the war between Israel-Palestine or the growing tension in the Indo-Pacific region, the world may have panicked due to these, but arms manufacturing companies have made a lot of money. We are not saying this, but the figures presented in the new report of the […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved