दुर्ग: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) से खौफनाक खबर है. यहां एक पत्नी (Wife) ने पति (Husband) की हत्या (Killed) कर दी है. उसने हथौड़ा मारकर पति की जान ले ली. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घर में कोहराम मच गया. महिला ने ससुर (Father-in-Law) को हत्या की पूरी कहानी सुनाई. दूसरी ओर, पुलिस ने मृतक का शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि महिला पति के शराब पीने से परेशान थी. इसलिए उसने यह कदम उठाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि, कत्ल की यह घटना दुर्ग जिले के नेवई इलाके में घटी. पुलिस ने बताया कि, 1 दिसंबर को महिला नेवई थाने पहुंची. उसने बताया, ‘मैं अपने पति की शराब पीने की आदत से परेशान थी. वह शराब पीकर आए दिन विवाद करता था. इस दौरान वह मेरे साथ मारपीट भी करता था. 30 नवंबर-1 दिसंबर की रात भी हमारे बीच विवाद शुरू हो गया. वह शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान मुझे गुस्सा आ गया. मैंने उसे समझाने-रोकने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं माना. मारपीट के बीच मेरे हाथ घर में रखा हथौड़ा लग गया. मैंने उसे उठाया और पति के सिर में मार दिया. इससे उसकी वहीं मौत हो गई.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved