देवास. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के देवास जिले से रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है. यहां अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को दर्दनाक मौत दे दी. मारने से पहले प्रेमी और उसके साथियों ने महिला के पति को चिकन-शराब की पार्टी दी और फिर हत्या की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में पत्नी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जिले में हुए ब्लाइंड मर्डर का खातेगांव पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया. खातेगांव थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि 29 जुलाई की सुबह थाने पर सूचना मिली कि शिव कलोता खेत पर खाट पर लाश रखी है. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और शव को बरामद किया. पता चला कि शव बंटी नाम के व्यक्ति का है. शख्स के गले पर निशान थे. इसलिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. पीएम में खुलासा हुआ कि उसकी हत्या हुई है. पुलिस ने अपराध 499/2021 धारा 302 भादवि में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया.
खातेगांव थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि बंटी की पत्नी बाजल के गणेश के साथ अवैध संबंध हैं. इस पॉइंट पर पुलिस ने लीड ली ओर बाजल और गणेश को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की. इस पूछताछ पर दोनों टूट गए और बंटी की हत्या करना कबूल कर लिया. सिंह ने बताया कि हत्या करने से पहले 28-29 जुलाई की रात बंटी को गणेश नाथ व उसके साथियों ने मुर्गा पार्टी दी और खूब शराब पिलाई. उसके बाद उसी रात को पत्नी ने उसके प्रेमी व दोस्तों के साथ मिलकर केबल वायर से बंटी का गला घोंट दिया. पुलिस ने बाजल सहित विजय नाथ, गणेश नाथ, पप्पू नाथ, धर्मेन्द्र नाथ को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि हरदा जिले का निवासी बंटी नाथ (उम्र 30 वर्ष) अपनी पत्नी बाजल के साथ 8-10 साल पहले खातेगांव रहने आया था. इसके बाद वह शिव कलोता के खेत पर हाली का काम करने लगा. इस बीच गणेश नाथ व उसके दोस्तों का उसी खेत पर आना-जाना होने लगा. खेत पर बार-बार आना-जाना करने से बाजल और गणेश के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर ये संबंध अवैध संबंधों में बदल गए. बंटी को जैसे ही इस बात का पता चला तो उसने रोज बाजला के साथ मार-पीट करनी शुरू कर दी. इस रोज रोज की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी बाजल ने प्रेमी गणेश के साथ मिलकर पति को मारने की योजना बनाई और गणेश नाथ व उसके दोस्तो ने 28 व 29 जुलाई की दरमियानी रात बंटी को मौत के घाट उतार दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved