• img-fluid

    प्रेमी के साथ ऐसी हालात में मिली पत्नि, फिर जो हुआ देख दंग रह जाओगे

  • January 06, 2022

    लखीसराय. बिहार (BIHAR) के लखीसराय से अवैध संबंधों में हुई हत्या की सनसनीखेज (sensational) वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि महिला का पति महीनों घर के काम से गायब रहता था. इस बीच उसकी पत्नी के किसी अन्य शख्स के साथ अवैध संबंध(illicit relation) बन गए. बताया जा रहा है कि महिला के पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत(objectionable condition) में देख लिया. इस बाद जो हुआ, वो काफी दिल दहलाने वाला था.

    अवैध संबंधों में हुई युवक की हत्या
    यह मामला लखीसराय(Lakhisarai) जिले के मेदनीचौक थाने के ऋषि पहाड़पुर गांव का है. गांव से कुछ दिन पहले एक लड़का गायब हो गया था. परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बुधवार (Wednesday) को रोहित की लाश नदी से बरामद हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. फिर पता चला कि मृतक युवक के गांव की एक ही एक महिला के साथ अवैध संबंध थे.

    पुलिस ने बताया कि आरोपी पुरन पासवान पटना में राजमिस्त्री था और वो घर से बाहर ज्यादा रहता था. इस दौरान उसकी पत्नी के संबंध पड़ोस में रहने वाले गांव के ही एक युवक रोहित यादव से हो गए. अचानक 31 दिसंबर को पुरन पासवान देर रात पटना से लौटा. उसने अपनी पत्नी को रोहित के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया. पासवान ने पत्नी को तो कुछ नहीं कहा, लेकिन रोहित यादव के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया. शव को ठिकाने लगाने में आरोपी की पत्नी से भी उसका साथ दिया.



    फोन कॉल से मिला सुराग
    रोहित के गायब होने की सूचना पर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया. जिसमें मेदनीचौकी के थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छतप और हसली थानाध्यक्ष को शामिल किया गया. विशेष टीम ने मामले की जांच शुरू की और सर्विलांस और फोन कॉल से पुलिस को पता लगा कि मृतक की आखिरी बार बात पिंकी देवी से हुई है. पुलिस ने तुरंत ही पिंकी देवी को पूछताछ के लिए उठाया. उसके बाद पूरे राज से पर्दाफाश हो गया.

    पिंकी देवी की निशानदेही पर पुलिस ने पटना से पुरन पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक पुरन पासवान और पिंकी देवी ने मिलकर रोहित यादव की हत्या की थी और शव को नदी में फेंक दिया था. रोहित 31 दिसंबर को गायब हुआ था और तीन जनवरी को उसका मामला दर्ज किया गया था.

    हत्या में शामिल पति और पत्नी गिरफ्तार
    पुलिस ने आरोपियों के कहने पर SDRF की टीम की मदद से रोहित के शव को नदी से निकाल लिया है. एसडीसीओ रंजन कुमार पुलिस के मुताबिक अवैध संबंध में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. पिंकी देवी पर पहले भी कई युवकों से संबंध होने के आरोप लगते रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों आरोपियों पर अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

    Share:

    एक बार फिर भारतीय रेलवे ने रचा नया इतिहास, स्टेड पुल का किया निर्माण

    Thu Jan 6 , 2022
    नई दिल्ली। अब वो दिन दूर नहीं रहा जब देश-दुनिया से पर्यटक कश्मीर (Kashmir) की वादियों का नजारा रेल मार्ग से भी देखेंगे, क्योकि जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में अंजी खाद पर 191 मीटर लम्बे खंभे का निर्माण कार्य पूरा कर रेलवे ने दुनिया के सबसे ऊंचे आर्च शेप चिनाब पुल (Arch Shape Chenab […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved