लखीसराय. बिहार (BIHAR) के लखीसराय से अवैध संबंधों में हुई हत्या की सनसनीखेज (sensational) वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि महिला का पति महीनों घर के काम से गायब रहता था. इस बीच उसकी पत्नी के किसी अन्य शख्स के साथ अवैध संबंध(illicit relation) बन गए. बताया जा रहा है कि महिला के पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत(objectionable condition) में देख लिया. इस बाद जो हुआ, वो काफी दिल दहलाने वाला था.
अवैध संबंधों में हुई युवक की हत्या
यह मामला लखीसराय(Lakhisarai) जिले के मेदनीचौक थाने के ऋषि पहाड़पुर गांव का है. गांव से कुछ दिन पहले एक लड़का गायब हो गया था. परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बुधवार (Wednesday) को रोहित की लाश नदी से बरामद हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. फिर पता चला कि मृतक युवक के गांव की एक ही एक महिला के साथ अवैध संबंध थे.
पुलिस ने बताया कि आरोपी पुरन पासवान पटना में राजमिस्त्री था और वो घर से बाहर ज्यादा रहता था. इस दौरान उसकी पत्नी के संबंध पड़ोस में रहने वाले गांव के ही एक युवक रोहित यादव से हो गए. अचानक 31 दिसंबर को पुरन पासवान देर रात पटना से लौटा. उसने अपनी पत्नी को रोहित के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया. पासवान ने पत्नी को तो कुछ नहीं कहा, लेकिन रोहित यादव के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया. शव को ठिकाने लगाने में आरोपी की पत्नी से भी उसका साथ दिया.
पिंकी देवी की निशानदेही पर पुलिस ने पटना से पुरन पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक पुरन पासवान और पिंकी देवी ने मिलकर रोहित यादव की हत्या की थी और शव को नदी में फेंक दिया था. रोहित 31 दिसंबर को गायब हुआ था और तीन जनवरी को उसका मामला दर्ज किया गया था.
हत्या में शामिल पति और पत्नी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के कहने पर SDRF की टीम की मदद से रोहित के शव को नदी से निकाल लिया है. एसडीसीओ रंजन कुमार पुलिस के मुताबिक अवैध संबंध में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. पिंकी देवी पर पहले भी कई युवकों से संबंध होने के आरोप लगते रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों आरोपियों पर अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved