img-fluid

बाइक पर ट्रक पलटने से पत्नी की मौत पति गंभीर

March 31, 2022

बैतूल/शाहपुर। एक पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर मजदूरी करने के लिए चिचोली से इटारसी (Chicholi to Itarsi) जा रहे थे। जैसे ही दोनों दम्पत्ति बरेठा घाट में पहुंचे पर उस एक ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना में पति जहां गंभीर रूप से घायल हो गया है वहीं पत्नी की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई। मृतिका को क्रेन के माध्यम से ट्रक को हटाकर बाहर निकाला गया। इस दौरान करीब आधा घंटे तक भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे 69 (Bhopal-Nagpur National Highway 69) पर जाम लगा रहा। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर बरेठा घाट में घटित हुई।



शाहपुर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि जिले के चिचोली थाना अंतर्गत आने वलो ग्राम डोलियाढाना निवासी सुमरत धुर्वे (40) एवं उसकी पत्नी कलियाबाई पति सुमरत धुर्वे (38) साल बाईक पर सवार होकर गुरुवार को चिचोली से इटारसी मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही दोनों बरेठा घाट में पहुंचे एक ट्रक के पलटने से उसकी चपेट में आने से कलियाबाई की जहां मौत हो गई वहीं सुमरत की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे पाढर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

 

Share:

सिंध नदी में नहाने गए युवक की गहरे पानी में डूबने से हुई मौत

Thu Mar 31 , 2022
दतिया। डीपार थाना क्षेत्र के सिंध नदी (Sindh river of Dipar police station area) के रुहेरा घाट पर नहाने गए एक युवक गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। एनडीआरएफ और गोताखोरों (NDRF and divers) की कड़ी मशक्कत के बाद शव को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved