चंडीगढ़। चंडीगढ़ में सैक्टर- 20 के गुरुद्वारा चौक (Chandigarh Gurudwara Chowk) पर सड़क पर रील बनाने के लिए डांस कर ट्रैफिक जाम करने वाली महिला के चंडीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल पति अजय कुंडू (Ajay Kundu) को पुलिस विभाग ने निलंबित कर दिया है। पहले इस मामले में पुलिस ने सैक्टर-20 पुलिस कालोनी निवासी ज्योति और उसकी भाभी पूजा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जांच में पाया गया कि सोशल मीडिया पर ज्योति की वीडियो कांस्टेबल अजय कुंडू के सोशल मीडिया आई.डी. से अपलोड की गई थी। निलंबित कांस्टेबल अजय कुंडू की पोस्टिंग सैक्टर-19 थाने में थी। दोनों महिलाएं सेक्टर-32 में हनुमान मंदिर में माथा टेकने गई थीं। तभी ननद पूजा ने भाभी का सड़क पर वीडियो बना लिया।
हरियाणवी गाने पर जेब्रा क्रॉसिंग पर डांस
पुलिस ने शिकायत मिलने पर दोनों महिलाओं के खिलाफ ट्रैफिक में बाधा डालने का मामला दर्ज किया और उनसे पूछताछ की। 20 मार्च को सैक्टर-20 में गुरुद्वारा चौक पर एक महिला ज्योति पहुंची और वहां हरियाणवी गाने पर बीच सड़क नाचना शुरू कर दिया। वह महिला जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े वाहनों के सामने नाच रही थी। उसके साथ उसकी ननद थी, जो उसका डांस शूट कर रही थी। इससे ट्रैफिक में बाधा आई और इससे ट्रैफिक संचालन में परेशानी हुई।
चंडीगढ़ः पुलिस कर्मी की पत्नी और बहन ने रेड लाइट के बीच बनाई रील, गिरफ्तारी के बाद थाने से मिली बेल.#Chandigarhvibes #Reels #reelsvideo pic.twitter.com/tmk6qkLWIz
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) March 27, 2025
यह किसी रोड एक्सीडैंट का कारण भी बन सकता था। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं के खिलाफ ट्रैफिक में बाधा डालने के मामले में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने शिकायत के बाद ज्योति को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसका डांस शूट करने वाली उसकी ननद पूजा को भी गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved