• img-fluid

    पत्नी ने पति को फोन कर मायके बुलाया, फिर रात के अंधेरे में काट डाला प्राइवेट पार्ट

  • March 25, 2021

    गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) से नाराज पत्नी को मनाने के लिए उत्‍तर प्रदेश स्थित ससुराल जाना एक पति को खासा महंगा पड़ गया। पति के आने से नाराज पत्नी ने ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट (Private Part) काट दिया और घर से भी फरार हो गई। घटना यूपी के कुशीनगर जिले के रामपुर चौराहा (हरबंश पट्टी) की है। पीड़ित युवक का नाम गोविंदा कुमार है जो गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसडी गांव का रहने वाला है।

    प्राइवेट पार्ट कटने से जख्मी पीड़ित युवक को गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पीड़ित गोविंदा कुमार के मुताबिक, आठ माह पहले उनकी शादी कुशीनगर के हरबंशपुर की रहने वाली विभा कुमारी से हुई थी। शादी के कुछ दिन के बाद ही उसकी पत्नी ससुराल से मिले गहने को लेकर फरार हो गई थी। बाद में युवक 40 दिन बाद पत्नी को समझा-बुझाकर घर ले आया था।


    पीड़ित के मुताबिक, उसकी पत्नी दोबारा घर छोड़कर फरार हो गई और वह यूपी के कुशीनगर में स्थित मायके में अपनी मां के पास रहने लगी। युवक ने बताया कि बुधवार की दोपहर में उसकी पत्नी ने फोन कर उसे ससुराल बुलाया और वापस साथ में चलने की बात कही। युवक के मुताबिक वह ससुराल में पहुंचा और पति-पत्नी ने रात में साथ में ही खाना खाया। खाना खाने के बाद दोनों साथ में एक ही कमरे में सोने चले गए।

    युवक के मुताबिक सोने के दौरान रात को ही उसकी पत्नी ब्लेड से उसके प्राइवेट पार्ट को काट डाला और मायके से फरार हो गई। पीड़ित युवक ने प्राइवेट पार्ट काटने की सूचना अपने घर वालों को दी जिसके बाद उसके घरवाले कुशीनगर पहुंचे और पीड़ित युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक इलाज कराने के बाद पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। बहराल पीड़ित युवक को सदर में भर्ती कराया गया है। पीड़ित का पुलिस बयान दर्ज कर रही है। पीड़ित ने फर्द बयान में अपनी ही पत्नी को नामजद किया है।

    Share:

    गर्मियों में नहीं फटेंगे होंठ, इन तरीकों से बनाए रखें मुलायम

    Thu Mar 25 , 2021
    डेस्क। गुलाबी, मुलायम होंठ आपकी मुस्‍कुराहट में चार चांद लगाते हैं। वहीं इनसे आपके चेहरे की खूबसूरती भी बढ़ती है। हालांकि कई बार मौसम का असर होंठों पर पड़ता है। गरमी में होंठों का सूखना या फटना वैसे तो आम बात है, लेकिन लगातार सूखे रहने से कई बार इनसे खून निकलने लगता है। गर्मियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved