जबलपुर । गढ़ा थानांतर्गत बदनपुर में बुधवार को चरित्र संदेह को लेकर गंगाराम नामक व्यक्ति ने पत्नी दुर्गा वंशकार की हथौड़ा मारकर हत्या कर दिया। दुर्गा को खून से लथपथ हालत में देख बच्चे चीख पड़े, शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, जिन्होने देखा तो स्तब्ध हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपित पति की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दिया है ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बदनपुर शक्ति नगर गढ़ा निवासी गंगाराम वंशकार उम्र 50 वर्ष अपनी पत्नी दुर्गा उम्र 48 वर्ष के चरित्र पर संदेह करते हुए विवाद करता रहा, यहां तक कि कई बार मारपीट हो गई। पति द्वारा विवाद व मारपीट की शिकायत दुर्गा वंशकार ने गढ़ा थाना में की, जिसपर पुलिस ने दोनों को बुलाकर समझौता कराया, समझाइश दी। इसके बाद भी गंगाराम द्वारा मारपीट की जाती रही। बुधवार को भी गंगाराम ने पत्नी दुर्गा के चरित्र पर लांछन लगाते हुए गाली गलौज शुरु कर दी, महिला ने विरोध किया तो उसपर हथौड़ा से हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई ।
दुर्गा वंशकार को खून से लथपथ हालत में देख दोनों बच्चे चीख पड़े शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने दुर्गा को इस हालत में देखा तो वे भी स्तब्ध रह गए । देखते ही देखते मौके पर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घटना के बाद गंगाराम वंशकार जंगल के रास्ते भाग निकला, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित को सरगर्मी से तलाश रही है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved