• img-fluid

    MP: पति के शराब खरीदने से नाराज पत्नी ने दुकान के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, हालत गंभीर

  • April 03, 2021

    पन्‍ना । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले (Panna District) में पति द्वारा शराब खरीदने से नाराज पत्नी ने शराब की दुकान के सामने ही स्वयं को आग लगा कर आत्मदाह करने का प्रयास किया । महिला को गंभीर हालत में जबलपुर के अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

    शाहनगर पुलिस थाने (Shah Nagar Police Station) के प्रभारी निरीक्षक हरि सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता शंकुतला सिंह (38) अपने पति छत्रपाल सिंह की शराब पीने के आदत से परेशान थी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को पति को शराब खरीदने के लिये शराब की दुकान पर देखकर नाराज हो गई और दुकान के सामने ही स्वयं पर और अपने पति पर पेट्रोल डाल दिया।


    ठाकुर ने बताया कि इसके बाद महिला का पति वहां से भाग निकला जबकि महिला ने आग लगा लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला स्वास्थ विभाग में शासकीय कर्मचारी है और शाहनगर के स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम के पद पर कार्यरत है, वहीं उसका पति छत्रपाल सिंह भी शाहनगर के स्वास्थ्य केन्द्र में वार्ड ब्वाय है।

    उन्होंने बताया कि शंकुतला 60 प्रतिशत से अधिक जल चुकी है और उसे बेहतर उपचार के लिये जबलपुर भेजा गया है। ठाकुर ने बताया कि यह दंपति शाहनगर के ममतानगर में रहता है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।

    Share:

    Tata Sky Offers : सस्ते में मिल रहे तीन सेटटॉप बॉक्स, सीमित समय के लिए है ऑफर

    Sat Apr 3 , 2021
    मुंबई। यदि आप भी सस्ते में किसी कंपनी का सेटटॉप बॉक्स खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। Tata Sky अपने तीन सेटटॉप बॉक्स पर शानदार ऑफर दे रहा है। यदि आप एंड्रॉयड सेटटॉप बॉक्स चाहते हैं तो आप Tata Sky Binge+ खरीद सकते हैं, नहीं तो आप SD, HD, HD 4K या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved