नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में (Pandav Nagar in East Delhi) अपने पति की हत्या करके (Killing Husband) शव के टुकड़े कर फेंकने (Dismembering His Body) के आरोप में पत्नी और उसके बेटे (Wife and Son) को गिरफ्तार किया (Arrested) ।
आरोपियों की पहचान पूनम और उसके बेटे दीपक के रूप में हुई है। सूत्रों ने बताया कि मृतक अंजन दास के शरीर के टुकड़े करने के बाद दोनों ने उन अंगों को फ्रिज में रख दिया और उन टुकड़ों को नाले और रामलीला मैदान में फेंक दिए। पुलिस ने कहा कि उन्हें मानव अंग 30 मई को मिले थे।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पूनम ने आरोप लगाया कि उसके पति के अवैध संबंध थे और उसकी नजर दीपक की पत्नी पर भी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, पुलिस ने जांच के दौरान कुछ सीसीटीवी फुटेज बरामद की है और छह महीने तक मामले की जांच के बाद, वे हत्या के असली आरोपी पूनम और दीपक को गिरफ्तार करने में कामयाब रहे।
कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय राजधानी से जुड़ा ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए थे और 18 दिनों के अंदर उन टुकड़ों को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को 12 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved