कलेक्टर ने लगाई संयुक्त संचालक को कड़ी फटकार… नोटिस भी थमाया
इंदौर। सख्ती के साथ संवेदनशील प्रशासन की झलक भी नजर आ रही है। कलेक्टर ने लगभग 10 महीने तक एक विधवा पेंशन के आवेदन के लम्बित रहने पर सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक को ना सिर्फ फटकार लगाई, बल्कि नोटिस भी जारी करवाया और घर जाकर प्रमाण-पत्र देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर मनीष सिंह ने समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा की, तो सीएम हेल्पलाइन में एक प्रकरण 10 महीने पुराना मिला, जो विधवा पेंशन के लिए विद्या बाई ने लगाया था, जिसके चलते कलेक्टर ने सामाजिक न्याया विभाग के संयुक्त संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया और फटकार लगाते हुए अन्य अधिकारियों से भी कहा कि वे इस तरह के संवेदनशील मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें।
इंदौर के प्राचीन आर्केस्ट्रा ग्रुप के संस्थापक प्रभात चटर्जी के लिए कलेक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता
अभी यह समाचार सामने आया कि 1975 और उसके बाद इंदौर में चटर्जी आर्केस्ट्रा की धूम रहती थी और इसके कर्ताधर्ता 76 साल के प्रभात चटर्जी बंगाली चौराहा के पास एक तंग बस्ती के अंधेरे कमेरे में गरीबी में दिन गुजार रहे हैं। लिहाजा कलेक्टर मनीष सिंह ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे श्री चटर्जी के घर जाएं और उनसे चर्चा करें तथा उनकी रजामंदी लेकर उन्हें बेहतर आश्रय स्थल में रखा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved