• img-fluid

    विधवा और दिव्यांग बहनों को नहीं मिल रहा लाड़ली बहना का लाभ

  • July 21, 2023

    – अधिकारी और कर्मचारियों ने लौटाया खाली हाथ, 85 में से 20 हजार लाभार्थी
    – हक के पैसों को ही बता दिया लाड़ली खाता , 400 रुपए ही नसीब हुए
    इंदौर, प्रियंका जैन देशपांडे ।
    शहर की 80 हजार विधवा, लगभग 5 हजार से अधिक दिव्यांग (Divyang) लाड़लियों को लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ नहीं मिल रहा है। 85 हजार में से मात्र 20 हजार ही लाभार्थी बन पाई हैं। हर महीने दी जा रही क्षतिपूर्ति पेंशन (Compensation Pension) को ही लाड़ली का अधिकार बताकर छले जाने की शिकायत लेकर निशक्त व कल्याणी (Kalyani) कलेक्टर के दरबार में पहुंच रही हैं।
    अब तक जिन दिव्याग और कल्याणियों को सरकार पेंशन देकर आसरा दे रही थी, अब उन्हें लाड़ली बहना योजना के नाम पर सिर्फ 400 रुपए पकड़ाए जा रहे हैं। इंदौर में निवासरत डेढ़ लाख से अधिक दिव्यांग व कल्याणी महिलाएं शिवराज सरकार (Shivraj Govt) पर भेदभाव का आरोप लगा रही हैं। महिलाओं ने कहा कि लाड़लियों को हर महीने 1000 रुपए दिए जा रहे हैं और हम दुखियारियों के लिए सरकार के पास सिर्फ 400 रुपए ही है। ये महिलाएं इन दिनों कलेक्टर कार्यालय सहित निकायों, जनपदों, पंचायतों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। हजारों महिला हितग्राही योजना के लाभ से अछूती रह गईं। ऐसी कुछ महिलाओं से अग्निबाण ने चर्चा की।


    केस 1… शिवराज भैया ही कर रहे नजरअंदाज
    मीना यादव ने बताया की पति के जाने के बाद से ही परिवार का पालन-पोषण मुश्किल हो रहा है। 600 रुपए विधवा पेंशन दी तो जा रही है, लेकिन वह भी समय पर नहीं आती है। सोचा था कि और हजार रुपए मिलेंगे तो आसरा हो जाएगा, लेकिन शिवराज भैया को हमारा दर्द दिखाई ही नहीं दे रहा है।
    केस 2… कमजोर पर होता है ज्यादा स्नेह
    पालदा निवासी शकुंतला जायसवाल के अनुसार दृष्टिहीन होने के बावजूद परिवार के लिए बोझ नहीं हूं, लेकिन मुख्यमंत्री हमारे साथ संवेदनाएं नहीं रख रहे। यहां दोनों में फर्क किया जा रहा है। सामान्य आवेदकों को 1000 और हमें सिर्फ 400 रुपए पकड़ा कर इतिश्री की जा रही है। 1600 रुपए हमारा हक है।
    केस 3…फार्म ही नहीं भरने दिया गया
    शंकर नगर निवासी रेखा गुप्ता ने बताया कि लाड़लियों के फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हुई तो वह पास के केंद्र पर आवेदन लेकर पहुंची तो तैनात अधिकारी ने यह कहकर भगा दिया कि उसे दिव्यांग पेंशन मिल रही है। वह इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं। उसे इसका फायदा नहीं दिया जा सकता।
    केस 4… हमें भी देते तो खजाना खाली हो जाता?
    निर्मला, सुशीला और विजयनगर निवासी शकुन लाड़ली बहना का हक नहीं मिलने से आहत हैं। 600 रुपए भी 2 महीनों में मिलते हैं, लेकिन ऐसी योजनाएं चलाकर सरकार हमें एहसास कराती है कि हमारे लिए उनके पास भी कोई जगह नहीं है। हमें 1000 रू देते तो खजाना खाली हो जाता।


    20 हजार को ही मिल रही सहायता
    महिला बाल विकास अधिकारी रामनिवास बुधौलिया से मिली जानकारी के अनुसार 20772 विधवाओं को आवेदन करने के बाद 400 रुपए के मान से पेंशन दी जा रही हैं, जबकि आंकड़ों के अनुसार इंदौर शहर में लगभग 1,81,221 वृद्ध, विधवा, परित्यकता निवास करती हैं, वहीं गिनी-चुनी दिव्यागों को ही उक्त योजना का लाभ दिया जा रहा है। यदि पूरे मध्यप्रदेश के आंकड़ों की गणना की जाए तो यह संख्या करोड़ का आंकडा पार कर जाएगी।

    पार्ट 2 में भी भूले
    जिले में वृद्धावस्था पेंशन के लिए 69397 पात्र हितग्राही हैं, जिन्हें इस योजना के तहत लाभ नहीं दिया जा रहा है, वहीं योजना के पार्ट 2 की घोषणा पत्र में भी इस बात का उल्लेख नहीं है कि दिव्यांगों और विधवाओं को लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन करने होंगे या चार सौ रुपए की सहायता उन्हें स्वत: ही स्वीकृत हो जाएगी।
    ये योजनाएं संचालित
    इंदौर जिले की हितग्राही
    – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना- 31123
    – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना-14999
    – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना-लगभग 600 महिलाएं
    – सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन योजना-54398
    – सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन योजना-659
    – सामाजिक सुरक्षा निशक्त पेंशन योजना-5000
    – मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना-74442

    Share:

    PM मोदी-विक्रमसिंघे के बीच अहम मुलाकात, NSA डोभाल से भी मिले श्रीलंकाई राष्ट्रपति

    Fri Jul 21 , 2023
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की। इससे पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से मुलाकात की। श्रीलंका के राष्ट्रपति भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर कल दिल्ली पहुंचे थे। दक्षिण एशियाई देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved