उज्जैन। आखिरकार केडी गेट से इमली तिराहे का चौड़ीकरण आज सुबह से शुरु हुआ। इस दौरान 20 मकानों में तुड़ाई पहले शुरु हुई है। माना जा रहा था कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए शायद चौड़ीकरण न हो लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दूसरी ओर नयापुरा क्षेत्र के एवं इस मार्ग प्रभावित रहवासी कांगे्रस के साथ धरना दे रहे हैं और उनका कहना है कि हमें मुआवजा नहीं दिया गया। ऐसे में पूरा मामला विवादित है तथा मुआवजा कम देने आरोप लग रहा हैं।
निगमायुक्त ने कहा सबसे पहले चरण में जो भी मकान मालिक इस मार्ग के हैं और स्वयं की इच्छा से वह मकान खाली कर निर्माण हटाने को कह रहे हैं पहले उनका निर्माण हटाएँगे। उसके एक-दो दिन बाद इस मार्ग से नगर निगम द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार जो निशान लगाया जाए उतना निर्माण हटाया जाएगा और इस मार्ग पर चौड़ीकरण का काम शुरू किया जाएगा। बारिश के पहले जितने मकान हटा सकते हैं, उनका मलबा हटा दिया जाएगा और बारिश के दौरान जो काम वहाँ किए जा सकते हैं, उन कामों को चौड़ीकरण के अंतर्गत किया जाएगा और बाकी के काम बारिश के बाद जैसे निर्माण एवं पोल शिफ्टिंग आदि काम किए जाएँगे। इस बार चौड़ीकरण के अंतर्गत मलवा हटाने से लेकर निर्माण के ठेके कोआर्डिनेशन के अनुसार दिए गए हैं। इसलिए यहाँ काम बातचीत के आधार पर ही होगा और एक काम के बाद दूसरा काम शुरू होगा। इस मार्ग पर ऐसा नहीं होगा कि कोई काम खोल लिया और वह कई दिनों तक नहीं हो रहा है। सभी के कामों की अवधि है और उस अवधि में कार्य पूरे करने पड़ेंगे इसकी पूरी मानिटरिंग नगर निगम के इंजीनियरों की टीम और निगमायुक्त खुद ही कर रहे हैं। निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह ने कहा अभी बारिश में समय है तब तक जितना काम इस मार्ग के चौड़ीकरण का हो सकता है वह किया जाएगा। केडी गेट चौराहे से इमली तिराहे तक के चौड़ीकरण का काम शुरु..आज से नगर निगम की गैंग ने हथौड़े से उन मकानों के निर्माण को हटाना शुरू किया जिन मकानों को मकान मालिक स्वयं खाली कर चुके हैं, वहीं बड़े निर्माण को हटाने के लिए जेसीबी भी लगाई गई है और आज से चौड़ीकरण शुरू हो गया है। इस दौरान नगर निगम की गैंग के साथ जीवाजीगंज थाने का पुलिस बल भी मौजूद था। केडी गेट से निर्माण हटाने का काम शुरू किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved