• img-fluid

    WI vs Ind, 1st Test : भारत ने 421/5 रन के स्कोर पर घोषित की पहली पारी

  • July 15, 2023

    डोमिनिका (Dominica)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) के खिलाफ पहले टेस्ट (first test) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन पर घोषित की है। भारत से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 171 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने भी शतक (103) लगाया। इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज की पहली पारी (150/10) के जवाब में 271 रनों की बढ़त हासिल की है।

    भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल ने संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने संयम दिखाते हुए 215 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया था। वह विंडसर पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन के दौरान आउट हो गए। उन्होंने 387 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 171 रन बनाए थे, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल था।


    रोहित ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 220 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 103 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को बढ़त दिला दी थी। रोहित ने घर से बाहर (विदेशों में) अपना केवल दूसरा टेस्ट शतक बनाया। इस प्रारूप में उनका विदेशों में पहला शतक 2021 में इंग्लैंड में आया था।

    विंडसर पार्क में जारी पहले टेस्ट में विराट कोहली ने संभलकर बल्लेबाजी की और 147 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह गेंदों के लिहाज से टेस्ट करियर में उनका तीसरा सबसे धीमा अर्धशतक रहा। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कोहली 182 गेंदों में 76 रन बनाकर 5वें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपने पारी में 5 चौके लगाए। इस बीच कोहली को 2 जीवनदान भी मिले।

    Share:

    थोक महंगाई दर जून महीने में घटकर -4.12 फीसदी पर आई

    Sat Jul 15 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर (Inflation based on Wholesale Price Index (WPI)) में गिरावट दर्ज हुई है। जून (June) महीने में थोक महंगाई दर (wholesale inflation rate) घटकर -4.12 फीसदी (Decreased to -4.12 percent) पर आ गई है। इससे पिछले महीने मई में यह -3.48 फीसदी रही थी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved