नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (West Indies and England) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन (Bridgetown) में खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने शतक जड़ महफिल ही लूट ली। वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 183 रनों का टारगेट रखा था। फिल सॉल्ट की तूफानी पारी के दम पर इंग्लिश टीम ने इस स्कोर को 19 गेंदें और 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। सॉल्ट 54 गेंदों पर 9 चौकों और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद के साथ 103 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
सॉल्ट ने T20I में तीसरा शतक जड़ बाबर आजम और कोलिन मुनरो जैसे दिग्गजों की भी बराबरी कर ली है। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
T20I में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी-
रोहित शर्मा (भारत) – 5
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) – 5
सूर्यकुमार यादव (भारत) – 4
फिल साल्ट (इंग्लैंड) – 3
सबावन डेविजी (चेक गणराज्य) – 3
मुहम्मद वसीम (यूएई) – 3
कोलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) – 3
बाबर आजम (पाकिस्तान) – 3
सॉल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक 10T20I मैच खेले हैं जिसमें वह तीन शतक ठोक चुके हैं। इसी के साथ वह मैन इन मैरून के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। सॉल्ट के बल्ले से वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक 10 मैचों में 581 रन निकले हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को पछाड़ा है।
T20I में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
रोहित शर्मा (भारत) – 693
डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 662
फिल साल्ट (इंग्लैंड) – 581
विराट कोहली (भारत) – 570
बाबर आजम (पाकिस्तान) – 540
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved