अक्सर देखा जाता है कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुष बहुत तेजी से अपना वजन कम कर लेते हैं। चाहे भले ही दोनों एक ही डाइट और एक्सरसाइज फॉलो करते हों। महिलाओं को कमर की चर्बी घटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। साइंस के अनुसार महिला और पुरुष में जीन और बायोलॉजिकल अंतर होने के कारण महिलाओं को वजन घटाने में परेशानी होती है।
पुरुषों का मसल टिश्यू अधिक पतला होता है
यह बिल्कुल क्लियर है कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों का मसल टिश्यू अधिक पतला होता है। इसके कारण तेजी से उनकी कैलोरी बर्न होती है। इसलिए अगर महिला और पुरुष अपनी डाइट में कैलोरी की मात्रा कम करें, तो महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की कैलोरी अधिक तेजी से घटती है।
अलग-अलग होते है हार्मोन
महिला और पुरुष में अलग-अलग तरह के हार्मोन होते हैं, जो वजन घटाने में मदद करते हैं। महिलाओं में और एस्ट्रोजन कम होता है। जबकि महिलाओं में एस्ट्रोजन अधिक और टेस्टोस्टेरोन कम होता है। इसके कारण महिलाओं को वजन घटाने में समय लगता है। इसके अलावा घ्रेलिन नामक हार्मोन के कारण भी महिलाओं को कैलोरी बर्न करने में परेशानी होती है।
बॉडी फैट भी महिलाओं का अधिक
सामान्य तौर पर महिलाओं का बॉडी फैट पुरुषों की अपेक्षा 6 प्रतिशत से 11 प्रतिशत अधिक होता है। यह एक बायोलॉजिकल फैक्टर है, जो प्रेग्नेंसी के दौरान मदद करता है। किशोरावस्था से लेकर मेनोपॉज तक महिलाओं का औसत बॉडी फैट पुरुषों से अधिक होता है।
रोज नई वर्कआउट करें
एक ही वर्कआउट रोजाना करने से वजन घटाने में समय लगता है। इसलिए अपने डेली रूटीन में अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज शामिल करें।
जो बेहतर लगे वहीं हेल्दी डाइट लें
हर व्यक्ति का मेटाबोलिज्म अलग-अलग होता है। जरूरी नहीं है कि जो डाइट आपकी फ्रेंड को सूट करता हो, वह आपको भी सूट करे। इसलिए सिर्फ उसी डाइट का सेवन करें जो आपके लिए बेहतर हो।
सोने और उठने के समय में बदलाव लाए
सिर्फ एक्सरसाइज और डाइट से वजन घटाने में बहुत अधिक फायदा नहीं मिलता है। इसके लिए आपको अपनी पूरी लाइफस्टाइल बदलनी पड़ सकती है। समय पर सोने, उठने के साथ ही खूब सारी शारीरिक गतिविधियां करें।
जीन और बायोलॉजिकल अंतर होने के कारण वजन घटाने में महिलाओं को पुरुषों की अपेक्षा अधिक समय लगता है। लेकिन एक हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने से वजन घटाने में काफी आसानी होती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved