• img-fluid

    वसीम अकरम ने क्यों कहा- वनडे क्रिकेट को हमेशा के लिये खत्म कर देना चाहिए

  • July 21, 2022

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) का मानना है कि वनडे क्रिकेट (ODI cricket) अब पुराना हो गया है और प्रशासकों को इसे खत्म कर देना चाहिए. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (England all-rounder Ben Stokes) के वनडे क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद अकरम ने यह बयान दिया है. इसके बाद से ही 50 ओवरों के क्रिकेट के अस्तित्व को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है.

    अकरम ने वॉनी एंड टफर्स क्रिकेट क्लब पॉडकास्ट में कहा, ‘मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट खत्म होना चाहिए. इंग्लैंड में स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं लेकिन भारत , पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका में वनडे क्रिकेट में स्टेडियम खाली रहते हैं.’ उन्होंने कहा , ‘सिर्फ नाम के लिए वनडे क्रिकेट कराया जा रहा है. यह फॉर्मेट अब पुराना हो गया है.’


    अकरम ने कहा, ‘स्टोक्स का वनडे क्रिकेट छोड़ने का फैसला दुखद है लेकिन मैं उसके साथ हूं. एक कमेंटेटर के तौर पर भी वनडे क्रिकेट अब खिंच रहा है. खासकर टी20 के आने के बाद. आप खिलाड़ी की दशा समझ सकते हैं. 50 ओवर बहुत होते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘टी20 क्रिकेट आसान है. चार घंटे में खेल खत्म. दुनियाभर में इतनी लीग हो रही है और इतना पैसा है. यह आधुनिक क्रिकेट का हिस्सा है. टी20 या टेस्ट क्रिकेट. वनडे क्रिकेट खत्म होने वाला है.’ अकरम ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अभी भी किसी खिलाड़ी के लिए सर्वोपरि है. उन्होंने कहा , ‘टेस्ट क्रिकेट में जंग के भीतर जंग है. मेरी पसंद हमेशा से टेस्ट क्रिकेट रहा है. वनडे मजेदार होता था लेकिन टेस्ट क्रिकेट से ही खिलाड़ी की पहचान होती है.’

    Share:

    आसमानी बिजली गिरने से मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 4 लाख रुपये - योगी

    Thu Jul 21 , 2022
    लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) ने बिजली गिरने से (Due to Lightning) मरे लोगों के परिवारों को (To the Families of the Dead) चार लाख रुपये (Rs. 4 Lakh each) की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है (Announced Financial Aid)। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved