img-fluid

ऋषभ पंत को अचानक मुंबई क्‍यों शिफ्ट किया गया? सामने आई ये दो बड़ी वजह

January 05, 2023

नई दिल्ली (new Delhi)। बीते हफ्ते सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल (Kokilaben Hospital) में शिफ्ट कर दिया गया है. उनके दाएं घुटने के लिगामेंट टियर हो गए थे, जिसे फौरन सर्जरी (immediate surgery) की जरूरत थी. यही मुख्य वजह है कि पंत को देहरादून से एयरलिफ्ट कर बुधवार को मुंबई (Mumbai) लाया गया. पंत को जिस तरह की चोट लगी है, उसे ठीक होने में 4 से अधिक महीने लग सकते हैं और मैदान पर उनकी वापसी 6 महीने से पहले नहीं हो सकती है. यानी पंत अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ ही आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी, जो भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मेडिकल एक्सपर्ट के संपर्क में हैं ने कहा कि ऋषभ पंत का लिगामेंट टियर उसी तरह का है जैसा कि पिछले साल ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को हुआ था. बता दें कि जडेजा को एशिया कप के दौरान घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद पिछले साल सितंबर में उनकी घुटने की सर्जरी हुई थी. इसी वजह से वो टी20 विश्व कप नहीं खेल पाए थे. वो सर्जरी के बाद से रिकवर हो रहे हैं. वो इस महीने के आखिर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.


पंत की चोट जडेजा जैसी
बीसीसीआई अधिकारी ने पंत की चोट को लेकर मीडिया को बताया, ‘हर खिलाड़ी का शरीर अलग होता है. लेकिन उसकी (पंत) रिपोर्ट को देखते हुए, हमारे डॉक्टरों का कहना है कि लिगामेंट की चोट जडेजा की तरह है. देहरादून से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमें बताया गया कि पंत को जल्द से जल्द सर्जरी की जरूरत होगी. ऐसा लगता है कि उन्हें ठीक होने में चार महीने से अधिक का समय लगेगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून में इंग्लैंड में है. अगर भारत इसके लिए क्वालीफाई करता है तो वास्तव में हमारा लक्ष्य यही है कि पंत तब तक फिट हो जाएं. भारत वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है.

पंत को आगे कोई परेशानी ना हो इसलिए मुंबई लाए गए
पंत को मुंबई में इसलिए भी शिफ्ट किया गया. क्योंकि बीसीसीआई चाहता था कि उनके डॉक्टरों का पैनल आगे की जटिलताओं को दूर करने के लिए एहतियातन उनका पूरे शरीर का एमआरआई स्कैन कराए. इस कदम का खुलासा करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऋषभ की मां से बात की और उन्हें समझाया कि अगर मुंबई में बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका इलाज करती है तो यह उनके लिए सबसे अच्छा होगा. एक बार जब परिवार हमारे साथ था, तो हमने उसे मुंबई लाने के लिए एक एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की.’

नए सिरे से पंत के सारे स्कैन होंगे
बीसीसीआई के एक अन्य अधिकारी ने पंत के इलाज को लेकर बताया कि पंत के घुटने, लिगामेंट, रीढ़ की हड्डी और सिर का ताजा एमआरआई स्कैन कराया जाएगा. पंत अंबानी अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और आर्थ्रोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ. दिनशॉ पारदीवाला की सीधी निगरानी में होंगे. पारदीवाला बीसीसीआई के डॉक्टरों के पैनल में भी हैं. भारतीय बोर्ड के फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल भी पंत की स्थिति पर नजर रखेंगे.

v

Share:

शोध में बड़ा दावा, भारत में 5.7 करोड़ से अधिक लोग गंभीर फंगस बीमारियों के शिकार

Thu Jan 5 , 2023
नई दिल्‍ली । भारत (India) में 5.7 करोड़ से ज्यादा भारतीय गंभीर फंगस बीमारियों (Fungus diseases) से प्रभावित हैं। इनमें से 10 फीसदी घातक फंगस संक्रमण (fungal infection) का शिकार हो सकते हैं। यह जानकारी 400 से ज्यादा प्रकाशित शोध लेखों की समीक्षा करने पर सामने आई है। भारत में फंगस रोग आम तौर पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved