img-fluid

PM मोदी का अमेरिकी दौरा क्यों था अलग? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताई वजह

July 03, 2023

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ समय पहले अमेरिका के दौरे पर गए थे. ये उनका पहला राजकीय दौरा था जिसका निमंत्रण खुद राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने दिया था. इस दौरान पीएम मोदी की लोकप्रियता का नजारा भी देखने को मिला. अमेरिकी सांसद पीएम मोदी के साथ फोटो और ऑटोग्राफ लेने के लिए लाइन में खड़े नजर आए. इतना ही नहीं जो बाइडेन ने भी पीएम मोदी की खूब तारीफ की थी. इस बीच अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमरिकी दौरे को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की है और उनकी तुलना देश के बाकी प्रधानमंत्रियों से की है.

उन्होंने कहा, वैसे तो देश के कई प्रधानमंत्री अमेरिकी दौरे पर गए लेकिन पीएम मोदी का दौरा कुछ अलग था. ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम मोदी की एक अलग छवि है. जयशंकर ने आगे कहा, पीएम मोदी एक वरिष्ठ, अनुभवी और विश्वसनीय नेता हैं. पीएम मोदी जब कोई कोशिश करते हैं या कोई पद लेते हैं तो उसका असर वैश्विक राजनीति पर पड़ता है. जयशंकर ने कहा, पिछले 9 सालों में हमने दुनिया में भारत द्वारा शुरू किए गए बड़े बदलाव देखे हैं.


अमेरिकी दौरे को लेकर पुतिन से हुई थी पीएम मोदी की चर्चा

बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी का वैश्विक नेता के तौर पर कद कितना बढ़ा है, इसका अंदाजा उनके हाल के विदेश दौरों से लगाया जा सकता है. अमेरिका से लेकर रूस तक पीएम मोदी के कई देशों के साथ अच्छे संबंध है.

हाल ही में पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी फोन पर बात की थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने रूस से वैगनर ग्रुप की बगावत और यूक्रेन के साथ जंग को लेकर भी सवाल किए थे. इस दौरान पीएम मोदी ने रूस को अमेरिकी दौरे के बारे में भी बताया था. इस बात की जानकारी क्रेमलिन की ओर से दी गई थी.

Share:

पुलिस ने A.K.S. होटल पर चल रहे जुए के अड्डे पर मारा छापा, 13 जुआरी, 177835 बरामद

Mon Jul 3 , 2023
रीवा।  रीवा पुलिस इन दिनों जुए सट्टे अवैध शराब को लेकर काफी तेजी से मुहिम चला रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी रीवा में एक गैंग अलग-अलग होटलों में कमरा बुक करके जुए की फड़ को संचालित करता है। पुलिस की निगाह इस गैंग पर काफी दिनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved