नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने सोमवार को इसकी पुष्टि कर दी है. साथ ही बोर्ड ने कारण भी बताया कि आखिर क्यों बुमराह को बाहर किया गया. दरअसल बीते दिनों बोर्ड ने ऐन मौके पर भारतीय गेंदबाज को टीम में शामिल किया था, जिसके 6 दिन बाद ही उनके बाहर होने की पुष्टि भी कर दी. बोर्ड ने बयान जारी करके कहा कि बुमराह श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें गेंदबाजी के लिए थोड़े और समय की जरूरत है.
बोर्ड ने आगे कहा कि फैसला सर्तकता के तौर पर लिया गया है. चयन समिति ने बुमराह के किसी रिप्लेसमेंट पर विचार नहीं किया है. भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी को गुवाहाटी में पहला वनडे मैच खेला जाना है. इस मुकाबले से रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली की भी मैदान पर वापसी होने वाली है, जिन्हें टी20 सीरीज से आराम दिया गया था.
NEWS – Jasprit Bumrah ruled out of 3-match #INDvSL ODI series.
More details here – https://t.co/D45VColEXx #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) January 9, 2023
चोट के कारण मैदान से दूर बुमराह
भारतीय खिलाड़ी बीते दिन गुवाहाटी भी पहुंच गए थे, मगर बुमराह नहीं पहुंचे, जिसके बाद खबरें आने लगी थी कि बुमराह सीरीज नहीं खेलेंगे और शाम होते-होते बीसीसीआई ने भी इसकी पुष्टि कर दी. बुमराह पिछले साल सितंबर से ही मैदान से दूर हैं. कमर की चोट के चलते वो वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे. उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम किया था, जिसके बाद एनसीए ने उन्हें फिट घोषित कर दिया.
तिकड़ी को देखने के लिए बेताब थे लोग
फिट घोषित करने के बाद ही बोर्ड ने बुमराह को वनडे टीम में शामिल किया था, मगर अब उन्हें थोड़ा और समय देने का फैसला किया. इसी के साथ फैंस की वो उम्मीद भी टूट गई, जो लंबे समय बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और बुमराह को साथ में वनडे मैच खेलते हुए देखने के लिए बेताब थे. पिछले 3 सालों में ये तिकड़ी अभी तक महज एक बार ही साथ में वनडे मैच खेल पाई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved