• img-fluid

    लुक आउट सर्कुलर होने के बावजूद गिरफ्तार क्यों नहीं किया जैकलिन फर्नांडीज को ? – कोर्ट

  • November 10, 2022


    नई दिल्ली । पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को कड़ी फटकार लगाई और पूछा कि लुक आउट सर्कुलर होने के बावजूद (Despite the LOC) आखिर बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया (Why was Not Arrested) ? चुनिंदा लोगों की ही गिरफ्तारी क्यों की गई। बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट 10 नवंबर को जैकलिन फर्नांडिस की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा था।


    जैकलिन फर्नांडीज जमानत याचिका पर 11 नवंबर को फैसला आ सकता है। एक्ट्रेस को पहले ही अंतरिम जमानत मिली हुई है। आपको बता दें कि ईडी, 200 करोड रुपए के मनी लांड्रिंग केस में जैकलिन फर्नांडीस से पूछताछ कर रही है और आरोपी बनाया है। इसी मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर भी शामिल है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि एक्ट्रेस ने देश छोड़ने का प्रयास किया और जांच में सहयोग नहीं किया है। ईडी के वकील ने कहा कि हमने अपने पूरे जीवन में 50 लाख रुपए कैश एक साथ नहीं देखा है, लेकिन जैकलिन ने 7.14 करोड़ रुपए मौज मस्ती में उड़ा दिये। ईडी ने कहा कि अभिनेत्री ने मामले से बचने के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाया।

    आपको बता दें कि ईडी ने पहले ही देश के सभी एयरपोर्ट पर जैकलिन फर्नांडीज के खिलाफ एलओसी जारी कर चुकी है, ताकि एक्ट्रेस देश छोड़कर जाने न पाएं। ईडी ने अपनी चार्जशीट में जैकलिन को आरोपी बनाया है। एक्ट्रेस पर जेल में बंद ठग सुकेश चन्द्रशेखर से महंगे गिफ्ट और दूसरी चीजें लेने का आरोप है।

     

    नोरा फतेही से भी ईडी कर चुकी है पूछताछ: बता दें कि ठग सुकेश चन्द्रशेखर साल 2017 से ही जेल में बंद है। उसपर कथित तौर पर तमाम सेलिब्रिटी, बिजनेसमैन वगैरह से उगाही और ठगी का आरोप है। जिसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर और दिग्गज बिजनेसमैन शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं। आपको बता दें कि इसी मामले में ईडी, बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से भी पूछताछ कर चुकी है।

    Share:

    पूर्व सांसद डिंपल यादव को मैनपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया सपा ने

    Thu Nov 10 , 2022
    लखनऊ । सपा संस्थापक (SP Founder) मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के दिवंगत होने के बाद (After Death) खाली हुई (Empty) मैनपुरी लोकसभा सीट से (From Mainpuri Lok Sabha Seat) समाजवादी पार्टी (SP) ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी (Wife of Former CM Akhilesh Yadav) पूर्व सांसद (Former MP) डिंपल यादव (Dimple Yadav) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved