डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया अब नई शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी. टीम इंडिया 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में होगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के नए उप-कप्तान केएल राहुल मीडिया के मुखातिब हुए. केएल राहुल ने नए हेड कोच राहुल द्रविड़ और हार्दिक पंड्या के टीम से बाहर होने के मुद्दे पर बड़ी बात कही.
केएल राहुल ने मीडिया को बताया कि राहुल द्रविड़ के आने से जाहिर तौर पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बहुत मदद मिलेगी. राहुल द्रविड़ को वो सालों से जानते हैं और अपने करियर के शुरुआत से ही वो इस दिग्गज को फॉलो कर रहे हैं. केएल राहुल से मीडिया ने हार्दिक पंड्या के टीम से बाहर होने पर सवाल भी पूछा.
हार्दिक पंड्या के बाहर होने पर क्या बोले राहुल
केएल राहुल से पत्रकारों ने पूछा कि क्या हार्दिक पंड्या को उनके बाहर होने की वजह बताई गई थी? जिस पर केएल राहुल ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि ऐसा कुछ हुआ है. हार्दिक पंड्या जानते हैं कि उन्हें क्या करना है और उनसे क्या उम्मीदें हैं. वो ये सब बातें अच्छी तरह समझते हैं.’
बता दें हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पंड्या को आराम नहीं बल्कि टीम से बाहर किया गया है. हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं और बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज उनकी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन रही है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के चयनकर्ता ने हार्दिक पंड्या को टीम से बाहर करने की बड़ी वजह बताई थी. उन्होंने कहा था, ‘हार्दिक पंड्या को टीम से बाहर किया गया है और वापसी के लिए उन्हें फॉर्म और फिटनेस साबित करनी होगी. बतौर बल्लेबाज पंड्या टीम में फिट नहीं बैठते और अब उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा जाएगा. वहां अच्छा प्रदर्शन करने पर ही उनकी टीम में वापसी होगी.’
बता दें हार्दिक पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में पांच पारियों में महज 69 रन ही बनाए थे. वहीं भारी दबाव के बाद उन्होंने 4 ओवर फेंके जिसमें उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली. पंड्या की जगह न्यूजीलैंड सीरीज में वेंकटेश अय्यर को मौका दिया गया है अगर ये खिलाड़ी अपना दम दिखाता है तो फिर हार्दिक की वापसी की राह और मुश्किल हो जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved