img-fluid

EVM पर क्यों लगा था बीजेपी का टैग? TMC के आरोपों का चुनाव आयोग ने दिया जवाब

May 25, 2024

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए आज यानी शनिवार को छठे चरण की वोटिंग हो रही है. 6 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर भी लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बीच, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर EVM मशीन से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है.

TMC का आरोप है कि 5 वोटिंग मशीनों पर BJP का टैग लगा हुआ मिला है. TMC ने BJP के टैग लगी EVM की फोटो एक्स पर शेयर कर लिखा, ममता बनर्जी ने बार-बार कहा है कि BJP EVM से छेड़छाड़ कर वोटों में हेराफेरी करने की कोशिश कर रही है.

तृणमूल कांग्रेस ने अपने ट्वीट में चुनाव आयोग को टैग कर मामले पर एक्शन लेने की मांग की है. पार्टी ने आयोग को टैग कर ट्वीट में लिखा है, तुरंत इस पर गौर करें और सुधारात्मक कार्रवाई करें. चुनाव आयोग ने TMC के इस आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.


चुनाव आयोग ने BJP के नाम वाले टैग को उचित ठहराते हुए ट्वीट का रिप्लाई किया, कमीशनिंग करते समय, सामान्य पता टैग पर उपस्थित उम्मीदवारों और उनके एजेंटों द्वारा साइन किए गए थे और चूंकि उस वक्त भाजपा प्रत्याशी के ही प्रतिनिधि कमीशनिंग हॉल में मौजूद थे तो उनके ही साइन लिए गए हैं. आयोग ने आगे कहा, कमीशनिंग के दौरान सभी मानदंडों का पालन किया गया है, कमीशनिंग की सीसीटीवी कवरेज और वीडियोग्राफी की गई है.

बंगाल में छठे चरण में की जिन आठ लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा उनमें घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, और बिष्णुपुर शामिल हैं. बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीट हैं, पिछले 5 चरणों में पहले ही 25 सीटों के लिए वोट डाले जा चुके हैं.

Share:

शिप्रा शुद्धिकरण के लिए इन्दौर के बाद अब देवास में अभियान... कलेक्टर की बड़ी पहल

Sat May 25 , 2024
देवास से निकलने वाली शिप्रा नदी के आसपास नालों से अतिक्रमण हटाकर वृक्ष लगाए जाएँगे पंचायत स्तर पर अलग अलग गाँवों में लगाई जा रही है जन चौपाल..पहली बार 109 दल गठित उज्जैन। शिप्रा नदी के शुद्धिकरण को लेकर देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने भी बड़ी पहल की है। उन्होंने शिप्रा नदी के आसपास बसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved