नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए आज यानी शनिवार को छठे चरण की वोटिंग हो रही है. 6 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर भी लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बीच, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर EVM मशीन से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है.
TMC का आरोप है कि 5 वोटिंग मशीनों पर BJP का टैग लगा हुआ मिला है. TMC ने BJP के टैग लगी EVM की फोटो एक्स पर शेयर कर लिखा, ममता बनर्जी ने बार-बार कहा है कि BJP EVM से छेड़छाड़ कर वोटों में हेराफेरी करने की कोशिश कर रही है.
तृणमूल कांग्रेस ने अपने ट्वीट में चुनाव आयोग को टैग कर मामले पर एक्शन लेने की मांग की है. पार्टी ने आयोग को टैग कर ट्वीट में लिखा है, तुरंत इस पर गौर करें और सुधारात्मक कार्रवाई करें. चुनाव आयोग ने TMC के इस आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
(2/1) While commissioning, common address tags were signed by the Candidates and their agents present. And since only BJP Candidate’s representative was present during that time in the commissioning hall, his signature was taken during commissioning of that EVM and VVPAT. pic.twitter.com/54p78J2jUe
— CEO West Bengal (@CEOWestBengal) May 25, 2024
चुनाव आयोग ने BJP के नाम वाले टैग को उचित ठहराते हुए ट्वीट का रिप्लाई किया, कमीशनिंग करते समय, सामान्य पता टैग पर उपस्थित उम्मीदवारों और उनके एजेंटों द्वारा साइन किए गए थे और चूंकि उस वक्त भाजपा प्रत्याशी के ही प्रतिनिधि कमीशनिंग हॉल में मौजूद थे तो उनके ही साइन लिए गए हैं. आयोग ने आगे कहा, कमीशनिंग के दौरान सभी मानदंडों का पालन किया गया है, कमीशनिंग की सीसीटीवी कवरेज और वीडियोग्राफी की गई है.
बंगाल में छठे चरण में की जिन आठ लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा उनमें घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, और बिष्णुपुर शामिल हैं. बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीट हैं, पिछले 5 चरणों में पहले ही 25 सीटों के लिए वोट डाले जा चुके हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved