• img-fluid

    अस्पताल में क्यों छिपाकर भर्ती हुए अमेरिका के रक्षा सचिव… बताई वजह

  • January 07, 2024

    नई दिल्ली: अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Secretary of Defense Lloyd Austin) अस्पताल (Hospital) में भर्ती है. 70 साल के लॉयड ऑस्टिन नए साल के दिन वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है. शनिवार को ऑस्टिन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वो स्वास्थ्य संबंधी (health related) परेशानियों से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते से वो अस्पताल में भर्ती हैं. जिसे छिपाकर रखा गया था ऐसे में वो इसकी जिम्मेदारी लेते हैं. ऑस्टिन ने कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और जल्द ही पेंटागन लौटने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी.

    दरअसल रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत के चलते सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसे गुप्त रखा गया था. एक बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि चिकित्सा कारणों की वजह से इस बात को छिपा कर रखा गया था. उन्होंने आगे कहा कि वो मानते हैं कि लोगों को सही जानकारी मिलना चाहिए. वहीं एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल ऑस्टिन ठीक हैं.


    ऑस्टिन अमेरिकी सेना के शीर्ष पद पर हैं, राष्ट्रपति जो बिडेन के बाद वो काफी अहम माने जाते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर काफी एहतियात बरती जा रही है. अस्पताल में भर्ती होने के दौरान डिप्टी कैथलीन हिक्स उनके काम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वहीं ऑस्टिन का इलाज क्यों किया जा रहा है, उन्हें क्या बीमारी है और वो कब तक अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है.

    उधर पेंटागन प्रेस एसोसिएशन ने रक्षा विभाग की इस गोपनीयता की आलोचना की है. एसोसिएशन का कहना है कि ऑस्टिन एक सार्वजनिक शख्स थे ऐसे में उनकी चिकित्सा संबंधी किसी भी बात को गोपनीय नहीं रखा जाना चाहिए. वहीं अमेरिकी सेना को कवर करने वाले पत्रकारों ने भी इस बात पर नाराजगी जाहिर की है. मिलिट्री रिपोर्टर्स एंड एडिटर्स का कहना है कि ऐसे हालात भ्रम को पैदा करते हैं.

     

    Share:

    18वा ब्रह्मोत्सव कल से...9 जनवरी को नौका विहार, भव्य फूल बंगले में दर्शन देंगे पद्मावती व्यंकटेश

    Sun Jan 7 , 2024
    इन्दौर। कल से एरोड्रम रोड पर पद्मावती व्यंकटेश देव स्थान में ब्रह्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में लगातार 5 दिन तक विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे 1008 रामानुजाचार्य स्वामी केशवाचार्य महाराज एवं युवराज स्वामी तथा यतीन्द्रचार्य की मौजूदगी में कल से ब्रह्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के पहले दिन 8 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved