img-fluid

पहली लहर से क्‍यों खतरनाक है कोरोना की दूसरी लहर, जानें

April 22, 2021

नई दिल्ली। देश में चल रही कोरोना वायरस(Corona Virus) की ये लहर(Waves) पहले की तुलना में काफी खतरनाक (Dangerous) है। देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने भी कहा था कि कोरोना के खिलाफ देश आज फिर बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं और फिर ये कोरोना की दूसरी वेव (Second Wave) तूफान बनकर आ गई। इसी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहली लहर और दूसरी लहर के तुलनात्मक आंकड़े जारी किए हैं।



स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि पिछले साल औसत सबसे ज्यादा मामले 94,000 प्रतिदिन के पास दर्ज किए गए थे। इस बार पिछले 24 घंटों में 2,95,000 मामले दर्ज किए गए हैं। नए आंकड़े देश भर में फैली इस चिंता के बीच जारी किए गए हैं कि दूसरी लहर अधिक नुकसान पहुंचाने वाली है और इसमें अधिक तबाही हो सकती है।
भूषण द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार पहली लहर में 10 साल से कम उम्र के बच्चों में 4.03 फीसदी मामले सामने आए जबकि दूसरी लहर में यह प्रतिशत 2.97 रहा है। उन्होंने कहा, ‘पहली लहर में 10-20 साल के आयु वर्ग में कोरोना वायरस के 8.07 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए जबकि दूसरी लहर में यह दर 8.50 प्रतिशत दर्ज की गई। पहली लहर में 20-30 साल के आयु वर्ग में 20.41 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए थे जबकि दूसरी लहर में 19.35 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए।’ आंकड़ों के अनुसार पहली लहर में 30 साल और उससे अधिक आयु वर्ग में 67.5 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए जबकि दूसरी लहर में यह दर 69.18 प्रतिशत रही।

Share:

जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

Thu Apr 22 , 2021
दोस्तों आज का दिन गुरूवार (Thursday) दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) क्या है । […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved