नई दिल्ली। पिछले दिनों पॉप्युलर ऐक्शन गेम Fortnite को गूगल और ऐपल ने बैन कर दिया है, जिसके बाद से इन्हें आईफोन और दूसरे स्मार्टफोन्स पर डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा। इस मौके का फायदा उठाते हुए कई यूजर्स अपने पुराने आईफोन्स को लाखों की कीमत में बेच रहे हैं, जिनमें Fortnite गेम इंस्टॉल है। अमेरिका की ई-कॉमर्स वेबसाइट ebay पर ऐसे कई आईफोन देखे जा सकते हैं, जो पुराने होने के बाद भी कई गुना महंगे बिक रहे हैं।
उदाहरण के लिए ebay पर एक पुराने iPhone XR, जिसमें फोर्टनाइट इंस्टॉल्ड है, उसकी कीमत 5 लाख रुपये बताई गई है। हैरानी वाली बात यह है कि इन्हें बोली लगाने वाले तक मिल गए। ईबे पर आपको iPhone with Fortnite सर्च करने पर आईफोन SE से लेकर आईफोन 8 तक ढेरों पुराने मॉडल्स देखने को मिल जाएंगे, जो करीब 1 लाख रुपये में बिक रहे हैं। वहीं iPhone 11 Pro Max जैसे यूज्ड आईफोन की कीमत 10 लाख रुपये से भी ज्यादा है।
दरअसल इस गेम को बैन करने के पीछे पेमेंट मेथड में किया गया बदलाव था। Fortnite बनाने वाली कंपनी Epic Games ने ऐपल और गूगल यूजर्स के लिए डायरेक्ट पेमेंट फीचर शुरू कर दिया था। इससे पहले यूजर्स गूगल या ऐपल के जरिए पेमेंट कर पाते थे। इस पर दोनों कंपनियों को 30 फीसदी का कमीशन मिलता था। डायरेक्ट पेमेंट आ जाने के बाद इस गेम को दोनों कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म से हटाने का फैसला लिया।
जो यूजर्स पुराने आईफोन मॉडल्स में यह गेम खेलने की प्लानिंग कर रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए कि आईफोन को मिलने वाले अपडेट के साथ यह गेम काम करना बंद कर सकता है। बता दें कि अपडेट के जरिए फोन के कुछ बग्स को भी ठीक किया जाता है, ऐसे में शायद फोन अपडेट करना आपकी मजबूरी भी बन जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved