• img-fluid

    हरसिद्धि मंदिर की 7 करोड़ की योजना को क्यों रोक दिया गया

  • June 12, 2023

    • कमलनाथ सरकार ने मंदिर का कायाकल्प करने के अलावा सभामंडप की स्वीकृति दी थी-दर्शनार्थियों को बचाने के लिए वेटिंग हाल बनना था

    उज्जैन। महाकाल के साथ ही हरसिद्धि मंदिर भी प्रमुख स्थान रखता है और इसके कायाकल्प तथा यात्रियों को धूप और बारिश से बचाने के लिए 7 करोड़ की भव्य योजना कमलनाथ सरकार ने बनाई थी जिसे बाद में भाजपा सरकार ने रोक दिया..आज सैकड़ों यात्री मंदिर में आते हैं लेकिन धूप से परेशान हो रहे हैं..जब महाकाल लोक पर अरबों खर्च हो रहे हैं तो फिर इस योजना को क्या रोका गया।


    राजा विक्रमादित्य की आराध्य देवी देश के 52 शक्तिपीठों में एक माँ हरसिद्धि के दरबार में दर्शन के लिए तेज धूप और बारिश से बचने के लिए लाइन में लगे श्रद्धालुओं की कोई व्यवस्था नहीं है। आश्चर्य तो इस बात का है कि मंदिर में श्रद्धालुओं को धूप और बारिश से बचने के लिए और अन्य कार्यों के लिए कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने 7 करोड़ रुपए की योजना एजेंसी के माध्यम से बनाकर मंजूर भी कर दी थी। योजना पास भी हो गई। डिजाइन और ड्राइंग भी बन गई लेकिन सरकार के जाते ही योजना भी चली गई और श्रद्धालु फिर धूप और बारिश में दर्शन करते दिखाई देते हैं। योजना की प्लानिंग के अनुसार मंदिर के अंदर परिसर में बेसमेंट की तरह खुदाई कर ऊपर सीमेंट की छत और पंखे लगाकर श्रद्धालुओं को मंदिर मां हरसिद्धि के दर्शन ले जाने की व्यवस्था थी। एक सुंदर वेटिंग हाल बनाया जाना था, मंदिर का बाहरी रूप और अंदर से मंदिर को सुंदर किया जाना था, लेकिन कांग्रेस की 15 महीने की सरकार चलने के बाद जब सरकार बदली दो यह योजना कागजों में ही दब कर रह गई। वर्तमान में तेज धूप के चलते मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मंदिर परिसर के अंदर श्रद्धालुओं के लिए कनात लगाकर व्यवस्था की गई है लेकिन तेज आंधी और बारिश है यह व्यवस्था भी ध्वस्त हो जाती है।

    Share:

    लाडली बहना योजना के लिए धन्यवाद दें प्रियंका गांधी

    Mon Jun 12 , 2023
    भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा… भोपाल। कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश की धरती पर जब कदम रखे तो सर्वप्रथम उन्हें दो काम करने चाहिए। पहला मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं द्वारा महिला विरोधी बयानबाजी और महिलाओं के प्रति खराब सोच के लिए प्रदेश की जनता से साष्टांग होकर माफी मांगनी चाहिए। वहीं प्रियंका गांधी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved