मुंबई। अभिनेत्री करीना कपूर खान (Actress Kareena Kapoor Khan) ने 21 फरवरी को ही अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। जिसके एक महीने बाद ही वह काम पर लौट आई हैं। हालांकि, करीना डिलीवरी से पहले (Before delivery) भी काफी सक्रिय थीं और उन्होंने अंतिम दिनों में भी काम से ब्रेक नहीं लिया (Did not take a break from work) था। अपने शूट की तस्वीरें वे सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती थीं। इसी बीच करीना (Kareena) का एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी गाड़ी की तरफ जा रही हैं और उसी समय पैपराजी के कैमरे में कैद हो जाती हैं। फोटोग्राफर्स करीना से एक पोज देने के लिए कहते हैं तो वह अनसुना कर आगे निकल जाती हैं। यह वीडियो देखने के बाद फैंस काफी भड़क उठे हैं।
View this post on Instagram
दरअसल, वीडियो में करीना कपूर अपनी कार की तरफ जाती नजर आ रही हैं। वहीं बाहर खड़े फोटोग्राफर्स उनसे कह रहे हैं- करीना मैम, एक मिनट रुकिए न..बहुत टाइम से खड़े हैं। लेकिन करीना बाय बोलकर आगे निकल जाती हैं। इसपर फोटोग्राफर्स तो थैंक यू बोलकर चले जाते हैं लेकिन यह वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स करीना को घमंडी करार दे रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो वीरल भयानी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से साझा किया है।
देखते ही देखते इस वीडियो ने तूल पकड़ लिया है और भड़के हुए यूजर्स करीना को खरी खोटी सुनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। एक यूजर ने गुस्से में लिखा, ‘बस करो भई क्यूं इतनी इज्जत दे रहे हो, वो आपको नहीं दे रही इज्जत।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इन फिल्मी सितारों की लाइफ काफी अजीब होती है। पता नहीं चलता कब कौन से मिजाज में होते हैं पर लोगों की इज्जत करना नहीं भूलना चाहिए।’
अब जब बेबो एक बार फिर से काम पर वापसी कर रही हैं तो हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। कुछ लोग करीना को उनके इतनी जल्दी कमबैक करने के लिए ताने मार रहे हैं। किसी ने कहा कि ये ममता भरे कीमती समय को जीना नहीं चाहती तो किसी ने कहा कि पैसों के लिए ये लोग कुछ भी करेंगे। लेकिन इन सबके बीच करीना ने सबका ध्यान खींचा और लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया और कहा कि डिलीवरी से पहले भी मैं काम को लेकर काफी सक्रिय थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved