भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) (मामा) शुक्रवार को जन्मदिन है। वे आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे है। सीएम शिवराज को जन्मदिन (Birthday) के अवसर पर देशभर की बड़ी हस्तियां शुभकामनाएं दी रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सीएम शिवराज को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु होने की कामना की है। जिसके जवाब में सीएम शिवराज ने उनका आभार जताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा ‘ भाजपा के ऊर्जावान नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी (Shivraj Singh Chauhan) को जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं। उन्होंने अपने नेतृत्व में राज्य को विकास की नई ऊंचाइयां दी हैं। मैं उनके सुखी, स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी के शुभकामना संदेश पर आभार जताते हुए सीएम शिवराज ने कहा ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आपके ऊर्जादायी और प्रेरणापूर्ण शब्दों के लिए हृदय की गहराइयों से आभार। आपके आशीर्वचनों से मुझे जनसेवा और प्रदेश की प्रगति एवं उन्नति के लिए कार्य करने हेतु एक नई शक्ति और प्रेरणा मिली है। आपके अमूल्य शब्दों के लिए कोटिश: धन्यवाद!
एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा ‘आपकी प्रेरणा और आशीर्वाद से हम मध्यप्रदेश को देश के साथ ही दुनिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाने की ओर अग्रसर हैं। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता फैलाने के लक्ष्य से मैंने प्रतिदिन एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया है।
शिक्षा-शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से एम ए की पढ़ाई की है। उन्होंने दर्शनशास्त्र से एमए में गोल्ड मेडल जीता है, लेकिन वे पेशे से किसान परिवार हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved