• img-fluid

    क्‍यों मुंड़वाया श‍िल्‍पा शेट्टी ने अपना आधा सिर, जानिए असली वजह

  • October 28, 2021

    वैसे तो आज बॉलीबुड में सिर मुंड़वाना कोई नई बात नहीं, क्‍योंकि कई फिल्‍मों में इस तरह के सीन करने के लिए अभिनेत्रियां और अभिनेता अपने सिर मुंडवा लेते हैं, किन्‍तु बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। चाहें ऐसा उनकी फिटनेस की वजह से हो या फिर मज़ेदार सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से।
    वैसे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की पर्सनल जिंदगी में पिछले दिनों काफी उथल-पुथल रही। अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के पोर्न प्रोडक्‍शन केस में जेल जाने के बाद एक्‍ट्रेस काफी लो-प्रोफाइल रहीं, लेकिन कुछ दिनों बाद ही शिल्पा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना बयान द‍िया और अपने रियलिटी शो में दोबारा जज बनीं भी नजर आईं। अपने पति को जमानत म‍िलने से कुछ दिनों पहले ही श‍िल्‍पा अपनी एक सहेली के साथ वैष्णों देवी की यात्रा पर गईं। यहां तक क‍ि एक्‍ट्रेस को बालों का अंडरकट लेते हुए भी देखा गया, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि शिल्पा शेट्टी ने जो अंडर-कट करवाया है वह किसी फैशन की वजह से नहीं है, बल्कि उसकी वजह है एक मन्नत जो श‍िल्‍पा ने अपने पति के ल‍िए मांगी थी।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

    एक रिपोर्ट की मानें तो शिल्पा शेट्टी ने वैष्णो देवी में जाकर यह मन्नत मांगी थी कि अगर उनके पति राज कुंद्रा को पोर्न प्रोडक्शन केस में जमानत मिल जाएगी तो वह अपना आधा सिर मुंडवा देंगी। हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपना अंडरकट शो करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में शिल्पा जिम में अपने बालों को बांधते हुए नजर आ रही थी जिसमें उनका अंडरकट भी नजर आया।
    बताया जा रहा है कि इस समय पूरा कुंदरा परिवार अलीबाग में है और शिल्पा शेट्टी ने अपना करवा चौथ भी अलीबाग में ही सेलिब्रेट किया है। दरअसल शिल्पा शेट्टी हर साल अनिल कपूर के घर करवा चौथ का फेस्टिवल मनाते हुए नजर आती हैं, लेकिन कई सालों में यह पहला ऐसा मौका है जब शिल्पा ने अकेले करवा चौथ मनाया है। वहीं दूसरी तरफ शिल्पा, पति राज कुंद्रा के जमानत पर छूटने के बाद भी पति के साथ नजर नहीं आ रही हैं। शिल्पा ने गणेश विसर्जन की रस्म भी अपने बेटे विवान और बेटी के साथ ही निभाई, यहां तक किवहीं नवरात्र की पूजा के दौरान भी शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया, ज‍िसमें वह सिर्फ अपने बच्चों के साथ ही नजर आईं।
    विदित हो कि राज कुंद्रा हाल ही में एक पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार क‍िया गया था। मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक देने के बहाने महिलाओं और युवाओं को अश्लील वीडियो और पोर्नोग्राफी में धकेलने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

    Share:

    शालीमार टाउनशिप-शांति निकेतन में मिले मरीज, दो परिवारों के 7 सदस्य एक साथ कोरोना पॉजिटिव

    Thu Oct 28 , 2021
    इंदौर।  बीते तीन दिनों में 25 कोरोना (corona) मरीज मिल गए, जबकि इसके पूर्व लगातार एक-दो मरीज ही मिल रहे थे। लिहाजा जनता को लगातार सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं, क्योंकि दीपावली त्योहार (diwali festival)  के मद्देनजर बाजारों में अच्छी-खासी भीड़ जुट रही है। अभी जो मरीज मिल रहे हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved