img-fluid

ओडिशा के चांदीपुर में क्‍यों गायब हो जाता है समुद्र का पानी! जानिए रहस्यमयी स्‍थान का राज

May 13, 2023

उड़ीसा (Odisha)। इस भीषण गर्मी (scorching heat) के मौसम में अगर किसी से घूमने जाने के लिए उसकी पसंदीदा जगह (favorite place) पूछी जाए, तो ज्यादातर लोगों के दो ही जवाब होंगे। कुछ लोग पहाड़ों में दिन बिताना चाहेंगे तो कुछ समुद्र किनारे (Beach) मस्ती करना चुनेंगे। भारत में कई ऐसे विचित्र स्थान (strange place) मौजूद हैं जिनका रहस्य सुलझा पाना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे ही रहस्यों में से एक है ओडिशा का चांदीपुर (Chandipur of Odisha) बीच। ओडिशा राज्य में, चांदीपुर के छोटे से शहर में बालासोर गाँव के पास, चांदीपुर बीच एक ऐसा एकांत स्थान है जो रहस्य में डूबा हुआ है। यह अद्वितीय है क्योंकि समुद्र का पानी समय-समय पर आंखों के सामने से गायब हो जाता है और फिर कुछ समय बाद दिखाई देने लगता है।


बता दें कि ओडिशा राज्य के बालासोर गांव (Balasor Village ) के पास स्थित चांदीपुर बीच रहस्य से भरा हुआ अद्वितीय बीच है। चांदीपुर बीच से समय-समय पर समुद्र का पानी गायब हो जाता है और कुछ देर बाद फिर से नजर आने लगता है। यह रहस्यमयी समुद्र तट ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है। इस समुद्र तट पर पानी के गायब होकर फिर से वापस आने का नजारा बेहद अद्भुत है। चांदीपुर एक एकांत समुद्रतट है। इस बीच पर समुद्र का पानी कुछ घंटों के लिए अचानक ही गायब हो जाता है और थोड़े समय बाद वापस लौट आता है। बालेश्वर या बालासोर स्टेशन से चांदीपुर 30 किलोमीटर की दूरी पर है। बालासोर ओडिसा का एक छोटा सा कस्बा है, चांदीपुर बीच यहीं पर है।

पानी के गायब होने और वापस लौटकर के कारण ही इसे लुका छिपी बीच या Hide And Seek Beach के नाम से भी जाना जाता है। चांदीपुर बीच कैसुरीना पेड़, प्राचीन पानी और रसीला तटीय वनस्पति से घिरा हुआ है, बताया जाता है कि यहां पर हर दिन यह अजीबोगरीब प्राकृतिक घटना दो बार घटती है. दिन में दो बार समुद्र अपना पानी ज्वार के दौरान पीछे छोड़ देता है और फिर उच्च ज्वार के दौरान वह बीच पर वापस आ जाता है। यहां का अद्भुत नज़ारा देखने के लिए कम से कम एक बार आपको ओडिशा के चांदीपुर बीच की यात्रा जरूर करनी चाहिए।

Share:

साल 2023 में कब से शुरू होगी शारदीय नवरात्रि? जानिए तिथि, घटस्थापना मुहूर्त और महत्व

Sat May 13 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। नव हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व (special significance) है। पंचांग के अनुसार, साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है जिसमें चैत्र नवरात्रि, शारदीय नवरात्रि के साथ दो गुप्त नवरात्रि शामिल है। चैत्र और शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri ) का विशेष महत्व है, क्योंकि इन्हें सामान्य लोग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved