उड़ीसा (Odisha)। इस भीषण गर्मी (scorching heat) के मौसम में अगर किसी से घूमने जाने के लिए उसकी पसंदीदा जगह (favorite place) पूछी जाए, तो ज्यादातर लोगों के दो ही जवाब होंगे। कुछ लोग पहाड़ों में दिन बिताना चाहेंगे तो कुछ समुद्र किनारे (Beach) मस्ती करना चुनेंगे। भारत में कई ऐसे विचित्र स्थान (strange place) मौजूद हैं जिनका रहस्य सुलझा पाना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे ही रहस्यों में से एक है ओडिशा का चांदीपुर (Chandipur of Odisha) बीच। ओडिशा राज्य में, चांदीपुर के छोटे से शहर में बालासोर गाँव के पास, चांदीपुर बीच एक ऐसा एकांत स्थान है जो रहस्य में डूबा हुआ है। यह अद्वितीय है क्योंकि समुद्र का पानी समय-समय पर आंखों के सामने से गायब हो जाता है और फिर कुछ समय बाद दिखाई देने लगता है।
पानी के गायब होने और वापस लौटकर के कारण ही इसे लुका छिपी बीच या Hide And Seek Beach के नाम से भी जाना जाता है। चांदीपुर बीच कैसुरीना पेड़, प्राचीन पानी और रसीला तटीय वनस्पति से घिरा हुआ है, बताया जाता है कि यहां पर हर दिन यह अजीबोगरीब प्राकृतिक घटना दो बार घटती है. दिन में दो बार समुद्र अपना पानी ज्वार के दौरान पीछे छोड़ देता है और फिर उच्च ज्वार के दौरान वह बीच पर वापस आ जाता है। यहां का अद्भुत नज़ारा देखने के लिए कम से कम एक बार आपको ओडिशा के चांदीपुर बीच की यात्रा जरूर करनी चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved