नंदुरबार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) लगातार चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. पीएम मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार (Nandurbar) में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस शासित कर्नाटक (Karnatak) में धर्म आधारित आरक्षण (religion based reservation) देने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण क्यों? पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब तक वह जिंदा हैं, आरक्षण नहीं छिनने देंगे. उन्होंने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति को हड़पने की साजिश रच रही है. पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा और राहुल गांधी (Rahul gandhi) का नाम लिए बगैर उनपर तीखा कटाक्ष किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से कांग्रेस शासित कर्नाटक में धर्म आधारित आरक्षण की बात को सामने रखा. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में पूछा कि कांग्रेस में धर्म आधारित आरक्षण क्यों? पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति हड़पने की साजिश में है. साथ ही कहा कि वह जब तक जिंदा है, आरक्षण के अधिकार को कोई छीन नहीं सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘एक तरफ कांग्रेस कहती है कि मोदी आपकी कब्र खुदेगी. एक तरफ नकली शिवसेना मुझे गाड़ने की बात करती है. मैंने बालासाहब ठाकरे को बहुत करीब से देखा है. ये लोग जीते जी भी मोदी को जमीन में नहीं गाड़ पाएंगे.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved