• img-fluid

    प्रिंसेस Kate Middleton क्‍यों हो जाती हैं 8 बजे ‘गायब’, किताब में खुला राज!

  • April 25, 2022

    लंदन। ब्रिटिश राजपरिवार (British royal family) की बहू केट मिडिलटन (Kate Middleton) के बारे में एक नई किताब में कई खुलासे किए गए हैं। किताब में बताया गया है कि बिजी शेड्यूल (busy schedule) के बीच केट को अपने शौक पूरे करने के लिए कम समय मिलता है, लेकिन फिर भी वह किसी न किसी तरह मैनेज कर लेती हैं! इस किताब को पत्रकार और राजकुमारी डायना (Princess Diana) की दोस्त टीना ब्राउन ने लिखा है। ‘द पैलेस पेपर’ नामक इस किताब में शाही परिवार के लोगों के बारे में बताया गया है।



    एक रिपोर्ट के अनुसार, किताब में दावा किया गया है कि केट मिडिलटन सुबह 8 बजे लंदन के म्यूजियम और आर्ट गैलरी की सीक्रेट विजिट पर जाती हैं. उन्हें रॉयल एकेडमी की हॉकनी प्रदर्शनी (Hockney Exhibition) में देखकर हर कोई हैरान रह गया था। दरअसल, शाही परिवार की बहू बनने के बाद से केट के पास हिस्टी और आर्ट के प्रति अपने प्यार के लिए ज्यादा समय ही नहीं बचता, इसलिए वह ऐसा करती हैं।
    जबकि केट ने सेंट एंड्रयूज विश्वविद्यालय से हिस्ट्री और आर्ट की पढ़ाई की है, जहां उनकी मुलाकात प्रिंस विलियम (Prince William) से हुई थी। केट को पेंटिंग का भी शौक है और अपनी बहन की शादी में उनकी एक ड्रॉइंग की काफी तारीफ भी हुई थी। इसके अलावा वह एक टैलेंटेड फोटोग्राफर भी हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सबसे छोटे बेटे प्रिंस लुइस के बर्थडे के मौके पर उसकी चार फोटो रिलीज की हैं।

    Share:

    खुल गया अंडे का रहस्य! वैज्ञानिकों ने बताया वेज या नॉनवेज? आप भी जरूर जान लें

    Mon Apr 25 , 2022
    Eggs Vegetarian Or Not: अंडा खाना सेहत के काफी लाभदायक होता है. आपने कई लोगों को कहते सुना होगा, ‘संडे हो या मंडे, रोज खाओ अंडे.’ जो लोग नॉनवेज खाते हैं वो तो अंडे आसानी से खा लेते हैं, लेकिन शाकाहारी लोगों के सामने ये काफी दुविधा जनक होता है. आज हम आपका ये कंफ्यूजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved