img-fluid

Kareena Kapoor को लोग क्‍यों कह रहे ‘जेब्रा कपूर’, जानें

March 21, 2021

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Bollywood actress Kareena Kapoor Khan) हमेशा से ही अपने यूनिक फैशन सेंस (Unique fashion sense) के लिए जानी जाती हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना(Kareena) अपने स्टाइल से फैंस के बीच काफी चर्चा में रही थीं। करीना(Kareena) कुछ वक्त पहले ही दूसरी बार मां बनी हैं। एक बार करीना ने एक बेटे को जन्म दिया है। डिलीवरी के कुछ वक्त में करीना(Kareena) ने खुद को फिट कर के फिर बैक टू नॉर्मल लाइफ (Back to normal life) आ गई हैं। वहीं हाल ही में करीना(Kareena) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल रही हैं। लेकिन इस बार अपने कपड़ों के चलते ट्रोल (Troll) हो गईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

दरअसल, करीना कपूर ( Kareena Kapoor) अपनी खास दोस्त अमृता राव (Amrita Rao) के साथ फिल्ममेकर करण जौहर (Filmmaker Karan Johar) के घर के लिए निकली थीं। इस दौरान करीना ने जेब्रा प्रिंट आउटफिट्स (Zebra print outfits) पहना था। इसी जेब्रा प्रिंट ड्रेस (Zebra print dress) की वजह से करीना सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल की जा रही हैं। जहां कुछ फैंस को उनकी ये यूनिक ड्रेस पसंद आ रही है। तो वहीं कई उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कई लोगों ने करीना की तुलना जेब्रा से कर दी और करीना को जेब्रा कपूर भी कह दिया। एक यूजर ने तो यहां तक कहा-‘मुंबई में दिखीं जेब्रा कपूर’।



करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म अंग्रेजी फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का ऑफिशियल रीमेंक है। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

Share:

पत्‍नी ने actor Milind Soman संग शेयर की रोमांस करते हुए ये फोटो, खूब हो रही वायरल

Sun Mar 21 , 2021
मुंबई। मॉडल और बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन (Bollywood actor Milind Soman) हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। खासकर खुद से 26 साल छोटी पत्नी अंकिता कोंवर(Ankita Konwar) के साथ रोमांस (Romance) को लेकर वे सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। कविता के साथ उनकी रोमांटिक तस्वीरें (Romantic photos) इंस्टाग्राम यूर्जस को अकसर ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved