• img-fluid

    केरल में ही क्यों कहर बरपा रहा है निपाह वायरस, लगातार बढ़ रहे मामले, जानें वजह

  • September 17, 2023

    नई दिल्ली: निपाह वायरस 19 साल पहले मलेशिया में डिटेक्ट किया गया था. वहीं, भारत में यह वायरस 2018 में पाया गया था. सबसे पहले केरल में निपाह वायरस का पता चला था. हालांकि, 5 साल बाद एक बार फिर केरल में निपाह वायरस का प्रकोप बढ़ गया है. इस साल 17 सितंबर तक राज्य में निपाह वायरस के छह मामले सामने आए हैं.

    चिंताजनक बात यह कि निपाह वायरस से संक्रमित रोगियों की मृत्यु दर बहुत अधिक है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने निपाह वायरस के मामलों में मृत्यु दर 40 से 70% के बीच आंकी है. इस साल केरल में सामने आए छह मामलों में से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

    निपाह वायरस से होने वाली ज्यादा मौतों का एक प्रमुख कारण इसका वायरल स्ट्रेन भी है. उदाहरण के लिए वर्तमान में बांग्लादेश में फैला स्ट्रेन, जिसके के बारे में कहा जाता है कि इससे होने वाली मृत्यु दर 90% है. केरल के अधिकारियों का कहना है कि केरल में मिला वायरस बंग्लादेश में पाया जाने वाला स्ट्रेन है.


    केरल में मिलते हैं निपाह वायरस के केस?
    निपाह वायरस जूनोटिक (वह बीमारियां जो जानवरों से इंसानों में फैलती हैं) है. ऐसे में यहां वायरस चमगादड़ से फलों और उनसे इंसानों में पहुंचता है. 2019 के एक अध्ययन के अनुसार निपाह वायरस चमगादड़ों से फलों में पहुंचा और फिर वे फल केरल के सभी 14 जिलों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पहुंचे.

    5 साल में 4 बार निपाह वायरस का प्रकोप
    केरल में पिछले पांच सालों में निपाह वायरस के चार प्रकोप देखने को मिले हैं. इसका एक कारण यह हो सकता है कि निपाह क्षेत्र के फल चमगादड़ों के लिए एनडेमिक (किसी रोग के लिए उपयुक्त स्थान) बन गया है. इसका दूसरा कारण केरल का सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा होगा, जहां अज्ञात बुखार से होने वाली मौतों का पता चला है.

    Share:

    श्रीलंका में विराट कोहली को लेकर दिखी फैंस की दीवानगी, अचानक प्रशंसकों के बीच फंसे, देखें वीडियो

    Sun Sep 17 , 2023
    नई दिल्ली: भारतीय टीम इस समय श्रीलंका में एशिया कप खेलने पहुंची हुई है. टीम का अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है और वह फाइनल में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है. इसी बीच विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कोलंबो में होटल से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved