img-fluid

क्यों कोरोना का नया रूप नहीं होगा इतना घातक, जानिए कारण

December 28, 2020


नई दिल्‍ली । ब्रिटेन (Britain) में मिले कोरोना वायरस (Corona virus) के नए स्ट्रेन (New form of virus) ने दुनियाभर में हलचल पैदा कर दी है। इस नए स्ट्रेन को लेकर माना जा रहा है कि यह सार्स-सीओवी-2 के दूसरे प्रकारों के मुकाबले अत्यधिक संक्रामक है। भारत समेत दुनियाभर के देशों ने इस नए स्ट्रेन को लेकर सतर्कता बरतते हुए कई प्रकार के प्रतिबंधों का एलान करना शुरू कर दिया है, ताकि इसके प्रसार पर रोक लगाई जा सके। दुनियाभर के देशों द्वारा यह कदम तब उठाया जा रहा है, जब कई देशों में टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है।

हालांकि, इस बात की भी पूरी संभावना है कि कोविड-19 का नया प्रकार उतना नुकसानदेह ना हो, जितना लोगों द्वारा माना जा रहा है। लेकिन कैसे? निश्चित रूप से B.1.1.7 या VUI-202012/01 के नाम से जाना जाने वाला नया वायरस का रूप सार्स-सीओवी-2 (कोरोना वायरस) का पहला म्युटेशन नही हैं, लेकिन यह जांच के दायरे में लाया गया पहला म्युटेशन जरूर है।

रिकॉर्ड के लिए, वायरस के पहले 50,000 जीनोम में 12,000 से अधिक म्युटेशन पाए गए थे और अब तक वैज्ञानिकों ने इस संख्या से चार गुना अधिक म्युटेशन दर्ज किया है। अब तक, इस बात के कम सबूत हैं कि वायरस का नया स्ट्रेन कोविड-19 का सबसे अधिक गंभीर रूप है। हालांकि, यह सुझाव देने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि यह अधिक तेजी से फैलता है, जो अप्रत्यक्ष कृपादान है।

ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग में वायरोलॉजी के प्रोफेसर इयन जोन्स ने कहा, वायरोलॉजी में सामान्य नियम यह है कि जो वायरस जितनी तेजी से फैलता है, उससे जुड़ी बीमारी कम घातक होती है। यह वास्तव में एक नई परिकल्पना नहीं है। दरअसल, यह 19 वीं सदी के चिकित्सक थेओबल्ड स्मिथ द्वारा प्रस्तावित ‘वायरल में गिरावट के कानून’ पर आधारित है। स्मिथ के अनुसार, एक रोगजनक और एक होस्ट के बीच एक नाजुक संतुलन है जो वायरस को कम घातक स्ट्रेन में विकसित होने की अनुमति देता है।

वायरोलॉजिस्ट कहते हैं कि यदि कोई वायरस अधिक घातक हो जाता है, तो संभावना है कि वह अपने होस्ट को मार डालता है, इससे पहले कि उसे दूसरों को संक्रमित करने और फैलने का अवसर मिले।

Share:

मैच के दौरान प्राइवेट पार्ट्स पर हाथ रखकर मैदान में घुसा नग्न शख्स

Mon Dec 28 , 2020
नई दिल्ली। माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे न्यूजीलैंड-पाकिस्तान टेस्ट मैच के पहले दिन एक नग्न व्यक्ति ने मैदान में घुसकर खेल को बाधित कर दिया। वह शख्स अपने निजी अंगों पर एक हाथ रखकर मैदान में दौड़ लगाने लगा जिसके बाद सुरक्षा गार्डों ने उसे पीछे से धक्का देकर गिरा दिया और उस पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved